geetanjali-udaipurtimes

डूंगरपुर से मुंबई दिल्ली के लिए ट्रेन की मांग

सागवाड़ा विधायक शंकर लाल डेचा ने रेल मंत्री से की चर्चा

 | 

डूँगरपुर 16 अक्टूबर 2025। ज़िले के सागवाड़ा विधायक शंकर लाल डेचा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात कर वागड़ क्षेत्र डूंगरपुर स्टेशन से नई रेल सेवा शुरू करने की मांग रखी है। जिस पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव् ने विधायक को जल्द दी नई ट्रेनों की सौगात देने का आश्वासन दिया। 

नई दिल्ली में हुई शिष्टाचार भेंट में सागवाड़ा विधायक शंकर लाल डेचा ने डूंगरपुर से मुंबई, सूरत, वड़ोदरा और दिल्ली के लिए रेल कनेक्टिविटी के लिए मांग की। विधायक ने मेवाड़ एक्सप्रेस (उदयपुर-हज़रत निजामुद्दीन) और चेतक एक्सप्रेस (उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला) को डूंगरपुर और अहमदाबाद तक बढ़ाने की मांग की। 

इसके अतिरिक्त उन्होंने उदयपुर से वाया डूंगरपुर, अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत होते हुए मुंबई तक एक नई ट्रेन चलाने और उसका नाम वागड़ एक्सप्रेस रखने का सुझाव भी दिया। 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी मांगो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की रेल विभाग आदिवासी क्षेत्रो में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।