1 नवंबर से रेलवे में अब 60 दिन से पहले नहीं होगा रिज़र्वेशन


1 नवंबर से रेलवे में अब 60 दिन से पहले नहीं होगा रिज़र्वेशन

पहले 120 दिन पहले करवा सकते थे रिज़र्वेशन  

 
indian railway

उदयपुर 17 अक्टूबर 2024। भारत की लाइफलाइन कही जाने जाने वाली भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में 1 नवंबर 2024 से बदलाव कर दिया है। इसकी नोटिफिकेशन 17 अक्तूबर 2024 को रेल मंत्रालय द्वारा जारी कर दी गई। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब 60 दिन पहले तक ही ट्रेन टिकट रिजर्वेशन किए जा सकेंगे। इससे पहले तक यात्री 120 दिन पहले तक ट्रेन टिकट बुक करवा सकते थे।

भारतीय रेलवे का यह नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा। ऐसे में अभी अक्टूबर महीने में बचे हुए दिनों में 31 अक्तूबर 2024 तक पहले वाले नियम (120 दिन पहले यानी 4 महीने पहले) के तहत यात्री ट्रेन टिकट का रिजर्वेशन करवा सकते है।

यदि ट्रेन से यात्रा करनी है तो ऐसे में आप IRCTC की एप या वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं या फिर आप रेलवे के टिकट काउंटर से टिकट लेते हैं, उपरोक्त नया नियम (1 नवंबर 2024 से) 60 दिन पहले ही ट्रेन टिकट बुक करवा सकते हैं। 

अब तक तत्काल ट्रेन टिकट से बचने के लिए लोग और कंफर्म टिकट मिलने के लिए पहले से ही लोग ट्रेन टिकट बुक कर लेते हैं। जो लोग पहले से कहीं जाने का प्लान करते हैं वे ट्रेन टिकट 120 दिन पहले या उस बीच में बुक कर लेते हैं। ऐसे लोगों को अब पहले से कम समय मिलेगा यानी 120 की जगह सिर्फ 60 दिन का समय ही मिलेगा।

जबकि, दूसरी तरफ जो लोग देरी से टिकट बुक करते हैं तो ऐसे में कंफर्म ट्रेन टिकट मिलने के चांस काफी बढ़ जाएंगे। हालांकि, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकेगा कि त्यौहारी सीजन व छुट्टियों के समय लोगों को कंफर्म ट्रेन टिकट मिलने में दिक्कतें आएं या टिकट के लिए मारामारी ज्यादा बढ़ सकती है।

जहां एक तरफ अब टिकट नियम में बदलाव किया गया है, तो वहीं ये फैसला ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी शॉर्ट रूट की ट्रेनों के लिए लागू नहीं होगा यानी यहां पहले वाले नियम ही लागू रहेंगे। वहीं, विदेशी पर्यटकों को मिलने वाले 365 दिनों के एडवांस बुकिंग वाले नियम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसलिए ये व्यवस्था भी पहले जैसे ही चलती रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal