Haj 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू


Haj 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू 

9 सितंबर 2024 आवेदन की अंतिम तिथि

 
Haj

उदयपुर 13 अगस्त 2024। आगामी वर्ष  2025 में हज यात्रा के इच्छुक यात्रियों के लिए हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने Haj-2025 यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त, 2024 से शुरू कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2024 को समाप्त होगी।

आवेदक हज कमेटी ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट [hajcommittee.gov.in] (https://hajcommittee.gov.in) पर या iPhone और Android दोनों के लिए उपलब्ध "HAJ SUVIDHA" मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने फॉर्म भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं। 

हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के सीईओ लियाकत अली ने बताया की हज पर जाने वाले इच्छुक यात्रियों को आवेदन से पूर्व गाइडलाइन्स और अंडरटेकिंग को ध्यान से पढ़ना जरूरी है। आवेदन करने के लिए एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट आवश्यक है, जो आवेदन की अंतिम तिथि से पहले जारी किया गया हो और 15 जनवरी, 2026 तक वैध हो।

आपको बता दे की भारत को आवंटित कुल हज यात्रियों के कोटे में से 70 प्रतिशत को हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के पास रहेगा जबकि शेष 30 प्रतिशत कोटा निजी हज समूह आयोजकों को दिया जाएगा। बीते साल के लिए हज नीति में यह कोटा 80-20 का था। 

65 वर्ष या इससे ऊपर के आवेदकों के साथ ले जाना होगा मददगार

अल्पसंख्यक मंत्रालय की तरफ से जारी नई नीति के मुताबिक, हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले 65 वर्ष या इससे ऊपर के आवेदक अब अकेले हज पर नही जा सकेंगे। उन्हें अपने साथ एक रिश्तेदार को मददगार के तौर पर ले जाना जरूरी होगा। हज पॉलिसी में 65 साल और उससे ऊपर के आजमीन-ए-हज के अकेले हज पर जाने पर रोक लगाई गई है। वहीं, बगैर मेहरम कैटेगरी की 65 वर्ष या इससे ऊपर की महिलाओं को भी अपने साथ एक महिला सहयोगी को ले जाना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा हज कमेटी के जरिये जीवन में सिर्फ एक बार ही हज करने की अनुमति दी गई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub