गुवाहाटी उदयपुर रेलसेवा 31 मई तक अजमेर से ही संचालित होगी


गुवाहाटी उदयपुर रेलसेवा 31 मई तक अजमेर से ही संचालित होगी

देरी से चलने व कम यात्री भार के कारण गुवाहाटी-उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल रेलसेवा आंशिक रद्द

 
Indian Railways

उदयपुर 30 मई 2023। गाडी स. 05616, गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.05.23 को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा देरी से चलने व कम यात्री भार के कारण अजमेर स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा अजमेर-उदयपुर सिटी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 

इसी प्रकार गाडी सं. 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.05.23 को उदयपुर सिटी के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा उदयपुर सिटी-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal