उदयपुर 20 मार्च 2023। राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के अन्तर्गत रविवार को दोपहर 1.30 बजे डूंगरपुर से रामेश्वरम वाया उदयपुर ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रेन में डूंगरपुर रेल्वे स्टेशन से डूंगरपुर के 212 एवं बांसवाड़ा जिले के 271 कुल 483 यात्री सवार हुए।
इस ट्रेन को पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, खेरवाड़ा विधायक डॉ. दयाराम परमार, सागवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष नरेन्द्र खोड़निया एवं डूंगरपुर जिला कलेक्टर एल.एन.मंत्री ने डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन 3.30 बजे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची जहां उदयपुर के 413 एवं राजसमंद जिले के 215 कुल 628 यात्री ट्रेन में सवार हुए।
देवस्थान आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली यह 16वीं ट्रेन है। इस ट्रेन में कुल 1111 यात्री एवं 38 राजकीय स्टॉफ सहित कुल 1149 यात्री यात्रा करेंगे। सभी वरिष्ठ नागरिक 22. मार्च को रामेश्वरम एवं 23 मार्च को मदुरै-मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करेंगे।
ट्रेन पुनः 24 मार्च को रवाना होकर 26 मार्च को डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। उक्त रेल गाडी में जाने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क यात्रा करवाई जा रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal