जम्मू-कश्मीर की राजनधानी श्रीनगर और कटरा के बीच बहु प्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन का इंतज़ार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों 6 जून को पूरा कर सकते हैं।
इससे पूर्व उस ट्रेन की शुभारंभ की तारीख 19 अप्रैल तय की गई थी,लेकिन मौसम की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरा रद्द हो गया था। इसके बाद 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। ऐसी संभावना है कि पीएम मोदी उस दिन कटरा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करें।
रेल मार्ग से जुड़ेगा कश्मीर
श्रीनगर से कटरा के बीच रेल लाइन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के फर्राटा भरते हुए कश्मीर रेल मार्ग से जुड़ जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस से जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। कश्मीर घाटी में रेल सेवा सिर्फ बारामुला से संगलदान तक ही सीमित है. कटरा तक आने वाली ट्रेनें वहीं रुक जाती हैं, हालांकि अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कटरा से सीधे श्रीनगर और बारामूला तक जाएगी। इस रूट पर कोई सीधी ट्रेन नहीं थी, और सड़क मार्ग से यात्रा करने में 6-7 घंटे लगते थे। अब वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा का समय घटकर 3 घंटे हो गया है। वैष्णोदेवी जाने वाले लोगों का सफर काफी आनंदमय और राेमांचक हो जाएगा। जम्मू कश्मीर बीजेपी नेता रविंदर रैना ने इसके संकेत दिए हैं। पीएम मोदी इस वीकेंड पर यह सौगात दे सकते हैं।
ट्रेन का संभावित टाइम टेबल
यह ट्रेन हफ्ते में 6दिन चलेगी। SVDK (श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा) से सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और श्रीनगर सुबह 11:20 बजे पहुंचेगी। श्रीनगर से दोपहर 12:45 बजे चलेगी और SVDK (श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा) शाम 3:55 बजे पहुंचेगी। यह वंदे भारत ट्रेन उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर चलेगी।
मार्ग में इस ट्रेन का ठहराव रियासी, सांगलदान, बनिहाल, काजीगुंड, अनंतनाग और अवंतीपोरा जैसे स्टेशनों पर रहेगा। इससे इन जगहों पर आना-जाना आसान हो जाएगा।
आपको बता दे की वंदे भारत एक्सप्रेस चिनाब ब्रिज से गुजरेगी। यह एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा और कुतुब मीनार से पांच गुना ऊंचा है। रेलवे के अनुसार यह 266 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी हवा को आसानी से झेल सकता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal