geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर-अहमदाबाद इलेक्ट्रिफाइड ट्रेक का उद्घाटन 22 मई को PM मोदी करेंगे

उदयपुर से मुंबई और दक्षिण भारत वाया अहमदाबाद के लिए जल्द मिलेगी नई ट्रेन

 | 

उदयपुर 21 मई 2025। उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडगेज रेलवे ट्रेक के इलेक्ट्रिफाइड ट्रेक का विधिवत उद्घाटन एवं लोकार्पण कल 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल रूप से करेंगे। हालाँकि इस ट्रेक पर 4 ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित हो रही है। 

उल्लेखनीय है की मार्च 2022 से उदयपुर अहमदाबाद के बीच 299 किलोमीटर ट्रेक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम शुरू किया गया था जो कि दिसंबर 2024 में पूरा हुआ था। इस प्रोजेक्ट में 210 करोड़ रुपये की लागत आई थी। 

वर्तमान में उदयपुर अहमदाबाद ट्रेक पर कुल 9 ट्रेनों में से 4 ट्रेने इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित हो रही है।  इनमे जयपुर-असारवा-जयपुर, इंदौर-असारवा-इंदौर, कोटा-असारवा-कोटा और आगरा-असारवा-आगरा शामिल है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल लोकार्पण के बाद इस रुट पर अब उदयपुर से मुंबई और दक्षिण भारत के लिए वाया अहमदाबाद के लिए नई ट्रेने शुरू होने की उम्मीद जगी है। वहीँ उदयपुर-अहमदाबाद वंदे भारत की भी जल्द संचालन की उम्मीद है। 

उदयपुर से मुंबई और दक्षिण भारत वाया अहमदाबाद में कहा अटका है पेंच?

उदयपुर से मुंबई और दक्षिण भारत वाया अहमदाबाद के लिए ट्रेन शुरू होने में हालाँकि इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूर्ण हो चूका है।  लेकिन अहमदाबाद के असारवा जंक्शन से अहमदाबाद के मुख्य रेलवे स्टेशन कालूपुर के बीच पांच किलोमीटर ट्रेक के अन्य छोटे स्टेशनो पर चल रहे पुनर्विकास के कार्य और कालूपुर पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते कुछ प्लेटफॉर्म्स का अभी उपयोग नहीं हो रहा है। ऐसे में कालूपुर स्टेशन पर किसी नई गाड़ी को नहीं लाया जा रहा है।  उक्त कार्य के संपन्न होने पर ही मेवाड़ वासियो की उदयपुर से मुंबई और दक्षिण भारत वाया अहमदाबाद नई ट्रेने मिलने की उम्मीद पूरी हो पायेगी।