चित्तौड़गढ़ 31 मई 2025। भारतीय रेलवे की इकाई इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने एक नई पहल करते हुए दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ नाम की यह विशेष ट्रेन 13 अगस्त से सीकर जंक्शन से अपनी यात्रा शुरू करेगी और 24 अगस्त को समाप्त होगी।
यह ट्रेन श्रद्धालुओं को रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मदुरै, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी। यात्रा के दौरान खाने-पीने, ठहरने और स्थानीय आवागमन की सभी सुविधाएं ट्रेन पैकेज में शामिल होंगी, जिससे यात्रियों को अलग से कोई व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी।
12 दिन की इस यात्रा में ट्रेन जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ से भी यात्रियों को लेकर रवाना होगी। तीर्थ यात्रियों के लिए यह यात्रा धार्मिक आस्था, भारतीय संस्कृति और आधुनिक सुविधाओं का संगम होगी।
आईआरसीटीसी द्वारा इस यात्रा के लिए तीन श्रेणियों में पैकेज तैयार किए गए हैं। इकॉनमी कैटेगरी का शुल्क 26,695 रुपये रखा गया है, जिसमें नॉन-एसी ट्रेन, नॉन-एसी होटल और बस की सुविधा होगी। स्टैंडर्ड कैटेगरी का किराया 38,635 रुपये है, जिसमें एसी ट्रेन, नॉन-एसी होटल और नॉन-एसी बसें रहेंगी। वहीं, कंफर्ट कैटेगरी में 51,075 रुपये में एसी ट्रेन, एसी होटल और एसी बस की सुविधा मिलेगी। ट्रेन में आधुनिक किचन कार, बायो टॉयलेट और सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
यात्रा की शुरुआत रामेश्वरम से होगी, जहां 15 और 16 अगस्त को रात्रि विश्राम और मंदिर दर्शन होंगे। इसके बाद 17 अगस्त को मदुरै में मीनाक्षी मंदिर दर्शन, 18 अगस्त को कन्याकुमारी भ्रमण, 20 अगस्त को तिरुपति बालाजी मंदिर और 22 अगस्त को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।
आईआरसीटीसी की यह पहल उन श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों के दर्शन बिना किसी परेशानी के करना चाहते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal