RSSB परीक्षा 2026: परीक्षार्थियों के लिए RSRTC की 15–22 जनवरी तक फ्री बस सेवा

जानें कब-कौनसी परीक्षा 
 | 

उदयपुर/जयपुर 14 जनवरी 2026। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा 17 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) अगले 7 दिन तक यानि 15 से 22 जनवरी तक परीक्षार्थियों के लिए बस में फ्री यात्रा की सुविधा देगी ।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा 17 जनवरी से 20 जनवरी तक परीक्षा आयोजित होगी। जबकि निःशुल्क बस सुविधा परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक उपलब्ध रहेगी, जिससे परीक्षार्थी अपनी परीक्षा केंद्र तक फ्री में और आराम से पहुंच सकेंगे। यह निःशुल्क यात्रा सुविधा परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र तक यात्रा में सहूलियत प्रदान करेगी। इस दौरान परीक्षार्थी राजस्थान रोडवेज की साधारण और दुतगामी बसों में यात्रा कर सकते हैं। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या के मद्देनजर अतिरिक्त बसों और स्टाफ की व्यवस्था भी की जाएगी। रोडवेज द्वारा ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

राज्य सरकार ने समस्त मुख्य प्रबंधकों से यह अपेक्षाकृत किया गया है कि वे परीक्षा से जुड़े यात्री सुविधाओं के लिए यथासंभव अतिरिक्त बसों का संचालन करें और सुनिश्चित करें कि परीक्षार्थियों को बिना किसी परेशानी के निःशुल्क यात्रा सुविधा मिल सके।

जानें कब-कौनसी परीक्षा 

  • प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-प्रथम): 17 जनवरी 2026 - समय: प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-द्वितीय) (विज्ञान / गणित): 18 जनवरी 2026 (सुबह) - समय: प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-द्वितीय) (सामाजिक अध्ययन): 18 जनवरी 2026 (शाम) - समय: अपराह्न 03:00 बजे से सायं 05:30 बजे तक
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-द्वितीय) (अंग्रेजी): 19 जनवरी 2026 (सुबह) - समय: प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-द्वितीय) (हिंदी): 19 जनवरी 2026 (शाम) - समय: अपराह्न 03:00 बजे से सायं 05:30 बजे तक
  • प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-प्रथम) (संस्कृत): 20 जनवरी 2026 (सुबह) - समय: प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक
  • उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-द्वितीय) (संस्कृत): 20 जनवरी 2026 (शाम) - समय: अपराह्न 03:00 बजे से सायं 05:30 बजे तक

Source: Media Repors

#RSSBExam2026 #RajasthanTeachers #RSRTCFreeBus #UdaipurNews #JaipurNews #RajasthanEducation #TeacherRecruitment #FreeBusForExam #EducationNewsRajasthan #UdaipurTimes #UdaipurTimesOfficial #UdaipurTimesNews