geetanjali-udaipurtimes

RTDC अब जयसमंद झील में शुरू करवाएगा Boating

जयसमंद में बोटिंग शुरू होने से पर्यटन बढ़ने की उम्मीदें है 

 | 

उदयपुर, 30 मई । राजस्थान का उदयपुर शहर भारत के सबसे प्रमुख और एक बेहतरीन पर्यटक स्थलों में से एक है। इस शहर में मौजूद एक से एक बेहतरीन झील भी हैं, जहां घूमने और इन झीलों में बोटिंग करने के लिए देश से लेकर विदेशी सैलानी भी पहुंचते हैं। RTDC प्रदेश में पर्यटकों को नौकायान व वाटर स्पोर्ट्स की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अब जयसमंद झील में Boating शुरू करवाएगा ।

इसी के तहत जयसमंद में पर्यटन बढ़ाने के लिए बोटिंग ठेका करवाने की तैयारी है। इसके टेंडर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद करवाए जा सकते हैं। जयसमंद में बोटिंग शुरू होने से पर्यटन बढ़ने की उम्मीदें इसलिए भी हैं, क्योंकि यह वन्यजीव अभयारण्य का हिस्सा है। इस सेंचुरी में हाल ही लेपर्ड सफारी की भी शुरुआत की गई है।

जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट से आरटीडीसी को अतिरिक्त रेवेन्यू मिलेगा। क्योंकि जयसमंद झील पर रोज 1800 से 2000 पर्यटकों का फुटफॉल रहता है। वन विभाग भी 2 बोट चला रहा है। झील में अभी बाबा मगरा, गामड़ी सहित 3 गांवों की समितियों की ओर से 5 बोट का संचालन किया जा रहा है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal