13 से 25 जनवरी तक बंद रहेगा सहेलियों की बाड़ी


13 से 25 जनवरी तक बंद रहेगा सहेलियों की बाड़ी

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर यहाँ होगा कार्यक्रम

 
saheliyon ki badi

उदयपुर 11 जनवरी 2025। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल सहेलियों की बाड़ी को 13 जनवरी से आगामी 13 दिनों के लिए पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के कुछ कार्यक्रम यहां आयोजित होने के कारण इस पर्यटन स्थल पर तैयारियां की जा रही हैं।

13 से 25 जनवरी तक बंद रहेगा स्थल

सहेलियों की बाड़ी में 25 जनवरी की शाम को ‘एट होम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सिविल मेंटेनेंस, विद्युत कार्य और उद्यानिकी से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान यहां आमजन का प्रवेश वर्जित रहेगा।

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर उदयपुर में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। इनमें से कुछ सहेलियों की बाड़ी में प्रस्तावित हैं, जिसके चलते इसे 13 से 25 जनवरी तक बंद रखा जाएगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal