सज्जनगढ़ तथा गुलाबबाग बर्ड पार्क का समय बदला


सज्जनगढ़ तथा गुलाबबाग बर्ड पार्क का समय बदला

सज्जनगढ़ 9 बजे से सायं 5ः30 बजे तक तथा बर्ड पार्क गुलाबबाग का समय प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा
 
New time schedule for Sajjangarh Bio-park and sanctuary

उदयपुर 18 अक्टूबर 2024। मौसम में परिवर्तन को देखते हुए वन विभाग के उप वन संरक्षक (वन्यजीव) कार्यालय के अधीनस्थ जैविक उद्यान सज्जनगढ़, वन्यजीव अभयारण्य सज्जनगढ़ तथा गुलाबबाग बर्ड पार्क में भ्रमण हेतु आने वाले पर्यटकों का समय सोमवार से आगामी आदेश तक परिवर्तित कर दिया गया है। 

उप वन संरक्षक देवेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि परिवर्तित समय के अनुसार जैविक उद्यान सज्जनगढ़ का समय प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे, वन्यजीव अभयारण्य सज्जनगढ़ 9 बजे से सायं 5ः30 बजे तक तथा बर्ड पार्क गुलाबबाग का समय प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal