69 दिन बाद आज से खुलेगा सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क


69 दिन बाद आज से खुलेगा सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क 

सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के खुलने समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक                     

 
Interpretation center at Bio Park soon

सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में अब पर्यटक चेन्नई के अरिग्नर अन्ना जूलॉजिकल पार्क से लाई गई टाइग्रेस विद्या को देख सकेंगे

कोरोना की दूसरी लहर गुजर जाने के साथ ही लेकसिटी का पर्यटन आबाद होने की तैयारी में है।  दो माह से अधिक समय के बाद शुक्रवार से सज्जनगढ़ बायो पार्क खुल जाएगा। यह शुक्रवार से सुबह 9 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक खुलेगा।

वन विभाग के शासन सचिव बीं प्रवीण ने इस संबंध में निर्देश जारी किए है जिसके मुताबिक कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए खोला जाएगा। पर्यटक अब यहां 26 फरवरी को चेन्नई के अरिग्नर अन्ना जूलॉजिकल पार्क से लाई गई टाइग्रेस विद्या को भी देख सकेंगे। काेराेना संक्रमण के कारण पर्यटक नहीं आ सके इसके साथ ही 17 अप्रैल काे वीकेंड कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया था।

वन विभाग के शासन सचिव बी. प्रवीण ने प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व, बायोलॉजिकल पार्क और चिड़ियाघर खाेलने के आदेश गुरुवार रात जारी कर दिए गए थे। 69 दिन बाद आज से सज्जनगढ़ बायो पार्क खोल दिया जाएगा। आपको बता दे कि सज्जनगढ़ अभ्यारणय पहले ही खोल दिया गया था। गौरतलब है कि जन अनुशासन पखवाड़े के कारण लगे लॉकडाउन के कारण बायोलॉजिकल पार्क बंद था। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub