जनवरी में ही होगा सज्जनगढ़ लॉयन सफारी का उद्घाटन


जनवरी में ही होगा सज्जनगढ़ लॉयन सफारी का उद्घाटन

जंतुआलय विकास ट्रस्ट की बैठक, लॉयन सफारी के उद्घाटन एवं बर्ड फेस्टिवल के संबंध में हुई चर्चा

 
sajjangarh lion safari

उदयपुर 3 जनवरी 2025 । उदयपुर जन्तुआलय विकास ट्रस्ट की बैठक गुरुवार को ट्रस्ट अध्यक्ष व संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में हुई। इसमें ट्रस्ट अंतर्गत संचालित अभ्यारण्य, बायोलॉजिकल पार्क, बर्ड पार्क, बाघदडा क्रोकोडाइल कंर्जवेशन एरिया आदि के लिए विशेषज्ञों की राय से विकास, संरक्षण एवं संवर्धन के विषय में चर्चा हुई। साथ ही आगामी 16 जनवरी से प्रस्तावित बर्ड फेस्टिवल के आयोजन के संबंध में एवं जनवरी माह में प्रस्तावित लॉयन सफारी के उद्घाटन के विषय में भी चर्चा हुई।

संभागीय केवलरमानी ने कहा कि जनवरी माह में लॉयन सफारी के संभावित उद्घाटन को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिए जाएं। इस दौरान लायन सफारी के शुल्क के संबंध में भी बैठक में मंथन हुआ, साथ ही बर्ड पार्क में चल रहे निर्माण कार्यों की भी चर्चा हुई।

बैठक की शुरुआत में सदस्य सचिव उप वन संरक्षक देवेंद्र कुमार तिवारी ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए गत बैठक कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही दिसंबर 2024 तक ट्रस्ट की आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। तिवारी ने अवगत कराया सुविधाओं के विस्तार से इन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में आशान्वित बढ़ोतरी हुई है। बैठक में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, सीसीएफ सुनील चिंद्री ने भी जिले में इको ट्यूरिज्म बढ़ाने के विषय में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

रेप्टाईल पार्क पर भी हुई चर्चा 

उप वन संरक्षक तिवारी ने बताया कि सज्जनगढ़ अभ्यारण्य में लॉयन सफारी को लेकर तकरीबन सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा इसी माह सफारी की शुरूआत संभावित है। गुजरात से लाया गया एशियाई शेर व शेरनी का जोड़ा पूरी तरह से स्वस्थ हैं इसके अलावा बॉयोलॉजिकल पार्क में रेप्टाइल पार्क भी तैयार है। इसमें सांपों की कई दुर्लभ प्रजातियां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

व्यापक प्रचार-प्रसार हो 

संभागीय आयुक्त केवलरमानी ने वन्यजीव अभयारण्य, बॉयोलॉजिकल पार्क सहित सभी इको टूरिज्म स्पॉट पर पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने होटल एसोसिएशन, ट्यूर एण्ड ट्रावेल गाइड एसोसिएशन आदि के पदाधिकारियों को उदयपुर आने वाले पर्यटकों को इन स्थलों के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों को वेबसाइट, सोशल साइट पर संपूर्ण जानकारी साझा करने, पोस्टर, ब्रोशर आदि के माध्यम से प्रचार करने के लिए भी निर्देशित किया। इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सीआर देवासी सहित अन्य अधिकारीगण एवं सदस्य मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal