10 अप्रैल से शालीमार उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरु करने का निर्णय ले लिया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे ने ट्रेन नंबर 09659 व 09660 शालीमार उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाएंगी। 10 अप्रैल से ट्रेन नंबर 09660 उदयपुर सिटी शालीमार साप्ताहिक स्पेशल उदयपुर स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को शालीमार के लिए रवाना होगी।
जबकि ट्रेन नंबर 09659 शालीमार-उदयपुरसिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से शालीमार स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक रविवार को उदयपुर के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन में 04 जनरल कोच, 07 स्लीपर कोच, 03 एसी थ्री कोच, 01 एसी टू कोच एवं पावरकार सहित 17 कोच लगे होंगे। शालीमार उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का इन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
शालीमार, सांतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राऊरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ, चापा, बिलासपुर, पेंड्रारोड़, अनूपपुर, शहडोल, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, मालखेडी, गुना, बारां, कोटा, चंदेरिया, मावली , राणाप्रताप नगर, उदयपुर सिटी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal