स्पाइस जेट और इंडिगो उदयपुर से भी कई शहरों के लिए शुरू कर सकती है एटीआर फ्लाइट्स

स्पाइस जेट और इंडिगो उदयपुर से भी कई शहरों के लिए शुरू कर सकती है एटीआर फ्लाइट्स

जयपुर से 28 मार्च से होगी शुरु

 
स्पाइस जेट और इंडिगो उदयपुर से भी कई शहरों के लिए शुरू कर सकती है एटीआर फ्लाइट्स

एयरलाइंस ने छोटे विमानों के संचालन के लिए नजदीकी शहरों को ही चुना, एयरलाइंस ने छोटे विमानों को केवल छोटे रूट के लिए चलाने का लिया निर्णय

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलो को देखते हुए अतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर लगी पाबंदी की वजह से विमान कपंनियों के सामने परेशानियां लगातार जारी है। पिछले साल की तुलना में हवाई यात्री भार 60 से 70 प्रतिशत ही पहुंच सका है। ऐसे में खर्चा बचाने और कम यात्री भार के चलते स्पाइसजेट और इंडिगो कई नजदीकी शहरों के लिए एटीआर फ्लाइट्स शुरु कर रहा है। उदयपुर और चंडीगढ़ जैसे पास के शहरों के लिए 28 मार्च से अपनी सेवा शुरु करने की तैयारी की है।

एयरलाइंस ने छोटे विमानों के संचालन के लिए नजदीकी शहरों को ही चुना है। जयपुर से चंडीगढ़, वडोदरा, अहमदाबाद, जालंधर के लिए हवाई सफर की दूरी अधिकतम पौने 2 घंटे है। बड़े विमान से अहमदाबाद का सफर 50 मिनट में पूरा होता है, वहीं एटीआर से 1.15 घंटा लगता है। लम्बी दूरी के यात्री समय के कारण छोटे विमानों में सफर करने से बचेंगे। ऐसे में एयरलाइंस ने छोटे विमानों को केवल छोटे रूट के लिए चलाने का निर्णय लिया है। उदयपुर, वाराणसी, देहरादून, अमृतसर, दिल्ली जैसे शहर शामिल हैं।

28 मार्च से शुरु होगी एटीआर फ्लाइट्स

  • इंडिगो फ्लाइट जयपुर से दोपहर 1 बजे वडोदरा जाएगी, दोपहर 2:45 बजे वड़ोदरा पहुंचेगी।
  • वडोदरा से दोपहर 3:20 बजे चलेगी, 5:05 बजे जयपुर आएगी।
  • इंडिगो फ्लाइट शाम 5:25 बजे चंडीगढ़ जाएगी। 7 बजे पहुंचेगी।
  • शाम 7:20 बजे चंडीगढ़ से चलेगी और 8:55 बजे जयपुर आएगी।
  • इंडिगो फ्लाइट सुबह 9:10 बजे जयपुर से चंडीगढ़ रवाना होगी, 10:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
  • फ्लाइट 6ई-7273 सुबह 11:05 बजे चंडीगढ़ से चलकर दोपहर 12:40 बजे जयपुर आएगी।
  • इंडिगो फ्लाइट रात 9:15 बजे अहमदाबाद रवाना होगी, रात 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
  • सुबह 7:15 बजे अहमदाबाद से उड़ेगी और 8:50 बजे पहुंचेगी।
  • स्पाइसजेट फ्लाइट अहमदाबाद से शाम 8:10 बजे चलेगी, रात 9:25 बजे जयपुर आएगी।
  • रात 9:50 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना होगी।
  • स्पाइसजेट फ्लाइट सुबह 7:20 बजे जालंधर के लिए रवाना होगी, सुबह 8:50 बजे पहुंचेगी।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal