1 अक्टूबर से स्पाइसजेट शुरु करेगी जयपुर से दुबई फ्लाइट


1 अक्टूबर से स्पाइसजेट शुरु करेगी जयपुर से दुबई फ्लाइट

एयर इंडिया भी जल्द शुरु कर सकती है फ्लाइट

 
flights

रेपिट PCR टेस्ट की रिपोर्ट होना अनिवार्य 

प्रदेशवासियों के लिए बेहद अहम खबर है। अब फिर से वह जयपुर से दुबई के लिए उड़ान भर सकेंगे। जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन में आ रही बड़ी बाधा को दूर कर दिया है।

30 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात ने भारत सहित कई देशों  को टूरिस्ट वीजा पर दुबई आने की अनुमति दे दी है। जयपुर एयरपोर्ट से दुबई की फ्लाइट्स कई महीनों से बंद है। हालांकि दुबई, मस्कट, शारजाह, दोहा से आने वाली फ्लाइट्स का संचालन सुचारु है। लेकिन जयपुर इन शहरों से जाने वाले इन यात्रियो पर रोक लगी हुई थी। लेकिन अब 30 अगस्त से यात्री जयपुर समेत भारत के सभी शहरों से दुबई जा सकेंगे।

1 सितंबर से जयपुर एयरपोर्ट से भी शारजहां के लिए तीन फ्लाइट्स शुरु होने का शेड्यूल जारी किया गया था। लेकिन तकनीकी वजहोें के कारण से जयपुर एयरपोर्ट से यह सुविधा 1 सितबंर से शुरु नहीं हो सकी। वहीं दुबई ने भारत से आने वाले यात्रियों के लिए कई शर्ते लागू की है। जिसमें कोरोना की दोनों वैक्सीन लगे होने के साथ ही कोरोना की 48 घंटे तक पुरानी निगेटिव RTPCR टेस्ट रिपोर्ट होना जरुरी है। इसके साथ ही बेहद जरुरी है 6 घंटे अवधि की  रेपिट PCR टेस्ट की रिपोर्ट होना। यह रिपोर्ट एयरपोर्ट पर ही सैंपल लेकर की जाती है। 

क्या है रेपिट PCR टेस्ट की सुविधा

1  जयपुर एयरपोर्ट पर ही यात्रा का डिपार्चर गेट पास सैंपल लिया जाएगा

2  सैंपल लेने के 30 मिनट के अंदर कोरोना की रिपोर्ट मिल जाएगी 

3. QR कोड युक्त रिपोर्ट को दुबई में भी जांचा जा सकेगा।

4. रिपोर्ट निगेटिव होगी, तभी यात्री फ्लाइट में अंदर जा सकेगा। 

5. 1 घंटे में इस सेटअप में करीब 80 यात्रियों की जांच हो सकेगी।

6. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने 16 सितंबर से जांच सेटअप लगा दिया है।

7. एयरलाइंस को पत्र लिखकर इस सुविधा के बारे में बता दिया गया है। 

8. अब अग्ले सप्ताह से दुबई, मस्कट, शारजाह, फ्लाइट्स शुरु हो सकेगी।

आगे शुरु होगी ये इंटरनेशनल फ्लाइट्स

जयपुर से शाम 6.30 बजे एयर  इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-195 एयरइंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 1 अक्टूबर से शुरु हो सकती है। 

जयपुर से सुबह 9.25 बजे स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-57 स्पाइसजेट की यह फ्लाइट 1 अक्टूबर से शुरु होगी। 

जयपुर से सुबह 6.45 बजे एयर अरबिया की फ्लाइट G9-436 । एयर अरबिया की यह फ्लाइट सितंबर में ही शुरु होने की संभावना है।                       

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal