geetanjali-udaipurtimes

रायता मार्ग पर रखें सावधानी

सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जारी की अपील

 | 

उदयपुर 11 जुलाई 2025। मानसून के दौर में उदयपुर पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। बड़ी संख्या में पर्यटक तथा स्थानीय लोग प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने के लिए भ्रमण करते हैं। 

इन दिनों जिले का रायता हिल्स क्षेत्र पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मानसूनी दौर में किसी प्रकार के हादसों से बचने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अपील जारी की है।

विभाग के सहायक अभियंता उपखण्ड गिर्वा अजय पाल सिंह राणावत ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से रायता की पहाड़िया पर्यटन की दृष्टि से विकसित हुई है। मानसून में पर्यटकों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि रहती है। चूंकि उदयपुर से रायता को जोड़ने वाली सड़क ग्रामीण सड़क है जो कि घुमावदार एवं घाट सेक्शन वाली है। मानसून में भूस्खलन की समस्या बनी रहती है। अतः आमजन से रायता जाने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करने एवं मदिरापान करके वाहन नहीं चलाने की अपील की है। भारी वर्षा की चेतावनी में उक्त मार्ग पर जाने से बचें, ताकि जान-माल की हानि से बचा जा सकें।