रानी रोड़, भुवाणा-प्रतापनगर मार्ग की खूबसूरती बढ़ेगी


 रानी रोड़, भुवाणा-प्रतापनगर मार्ग की खूबसूरती बढ़ेगी 

इसके लिए तीन सदस्यों की की सीमिति भी बनाई गई है।

 
रानी रोड़, भुवाणा-प्रतापनगर मार्ग की खूबसूरती बढ़ेगी
इस प्रोजेक्ट को लेकर यूआईटी सचिव अरूण हसीजा ने 25 आर्किटेक्चर की बैठक में इसको लेकर चर्चा की।

उदयपुर। यूआईटी द्वारा शहर में बदलाव तो हो ही रहे है वहीं अब यूआईटी ने निर्णय लिया है कि फतहसागर किनारे रानी रोड़ और भुवाणा-प्रतापनगर रोड़ को खूबसूरत बनाने के लिए यूआईटी शहर के प्रमुख आर्किटेक्ट से सुझाव लेगी। 

इसके लिए झील के किनारे का मूलस्वरूप बरकरार रखते हुए सौदर्यीकरण का काम शुरु किया जाएगा। झीलों को लेकर हाईकोर्ट की नियमित मॉनटरिंग भी हो रही है। इसके लिए तीन सदस्यों की की सीमिति भी बनाई गई है। बैठक में आर्किटेक्ट राजेंद्र मंत्री, राजीव गुप्ते और सुनील लड्ढ़ा की सीमिती बनाई गई है, जो आर्किटेक्चर से प्रस्ताव लेकर 15 नवंबर तक यूआईटी को देगी। 

इस प्रोजेक्ट को लेकर यूआईटी सचिव अरूण हसीजा ने 25 आर्किटेक्चर की बैठक में इसको लेकर चर्चा की। बैठक में डीटीपी ऋतु शर्मा, एसई संजीव शर्मा, एसई संजीव शर्मा, एक्सईएन अनिता माथुर, नीरज माथुर और विमल मेहता मौजूद थे। 

Article By Alfiya Khan

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal