उदयपुर से वैष्णोदेवी जाने वाली ट्रैन का जानिए टाइम टेबल


उदयपुर से वैष्णोदेवी जाने वाली ट्रैन का जानिए टाइम टेबल 

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से नहीं चलकर उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से होंगी संचालित 

 
udaipur ratlam train

उदयपुर से कटरा तक कुल 1332 किलोमीटर का सफर 26 घंटे 40 मिनट में पूरा 

उदयपुर से वैष्णोदेवी जाने वालों के लिए यह खबर बेहद अहम है। वैष्णो देवी के दरबार में जाने के लिए उदयपुर से सीधी ट्रेन कटरा के लिए रवाना होगी। नवरात्र शुरू होने से पहले ही इसे शुरू करने की बात कही जा रही थी, लेकिन अभी तक इसके शुरू होने की तारीख तय नहीं हुई है। हालांकि, रेलवे बोर्ड  से इसकी मंजूरी मिल चुकी है।  यह ट्रेन अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से नहीं चलकर उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी।  

प्रारंभिक शेड्यूल के मुताबिक 

ट्रेन नम्बर 04033 उदयपुर से प्रतिदिन सुबह 6.40 बजे चलकर रात 8.05 बजे पुरानी दिल्ली, रात 11.50 बजे अंबाला छावनी और अगले दिन सुबह 9.20 बजे कटरा पहुंचेगी। उसी दिन फिर वापसी में ट्रेन कटरा से दोपहर 2.05 बजे चलकर रात 12.28 बजे अम्बाला कैंट, सुबह 4.30 बजे पुरानी दिल्ली और शाम 5 बजे उदयपुर पहुंचेगी।  

26 घंटे में पहुंचाएगी ट्रेन


यह ट्रेन उदयपुर से कटरा तक कुल 1332 किलोमीटर का सफर 26 घंटे 40 मिनट में पूरा करेगी। इस ट्रेन में 22 कोच होंगे और कुल 38 ठहराव होंगे। उदयपुर से रोजाना चलने वाली इस ट्रेन के शुरू होने के बाद मेवाड़वासियों का मां वैष्णो देवी जाना काफी आसान हो जाएगा। अभी तक उदयपुर के लोग वैष्णो देवी जाने के लिए अजमेर, इंदौर, कोटा और जयपुर से ट्रेन लेते थे, लेकिन रेलवे बोर्ड ने दिल्ली-कटरा ट्रेन को उदयपुर से चलाने की मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी से उदयपुर के लोगों को बड़ी राहत मिली है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal