जानिए महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से आने जाने के लिए बस का समय


जानिए महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से आने जाने के लिए बस का समय 

सिटी बस सेवा के पहले में 1 एसी और 1 नॉन एसी बसों का संचालन हैं

 
airport

आप जब भी फ्लाइट से उदयपुर आने की प्लानिंग करते हैं तो एयरपोर्ट से शहर या फिर उदयपुर शहर से एयरपोर्ट जाने की संभावना में टैक्सी या अन्य निजी वाहनों से जाने की तलाश में जुट जाते है।  अगर आपको टैक्सी का किराया अधिक लगता है तो आपके लिए नगर निगम ने शहर से एयरपोर्ट आने जाने के लिए बस की सुविधा भी दे रखी है। 

ऐसे में आने जाने वालों की सुविधा के लिए बस का क्या समय होगा आप हमारी खबर द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट के लिए शुरु की गई सिटी बस सेवा के पहले में 1 एसी और 1 नॉन एसी बसों का संचालन हैं। बसों के संचालन का समय एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट्स के आधार पर रखा गया हैं, वह इस प्रकार हैं। बता दे कि चेतक से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट का सफर तय करने में लगभग 30-40 मिनट का समय लगता हैं। 

चेतक (पहाड़ा बस स्टैण्ड) से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट के लिए आने जाने के लिए बस का समय

NON- AC BUS TIMINGS 

CHETAK PAHADA BUS STAND

                  MAHARANA PRATAP AIRPORT

6:00 am

8:30 pm

11:40 am

1:30 pm

3:00 pm

4:30 pm

6:00 pm

7:10 pm

Contact number: 9462437443

AC BUS TIMINGS

CHETAK PAHADA BUS STAND

                 MAHARANA PRATAP AIRPORT

6:10 am

8:35 am

12:50 pm

3:25 pm

5:00 pm

7:30 pm

Contact number: 81071 03240

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal