उदयपुर 20 अक्टूबर 2025 । पर्यटन सीज़न में झीलों की नगरी आने वाले दिनों में पर्यटकों से लबरेज़ रहने वाली है। मानसून के बाद यहाँ की भरी हुई झीले और अरावली की पहाड़िया भी हरी चादर ओढ़ कर पर्यटकों के स्वागत के लिए आतुर है ।
उदयपुर की झीलों, इतिहास, जल, जंगल, किले, उद्यान, गांव, अरावली की घाटियों, आदिवासी संस्कृति, मंदिरो और ऐतिहासिक महत्व पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बेताब है।
क्या है वह Top 5 कारण जो पर्यटकों को उदयपुर की तरफ खींचती है
1 - यहाँ की खूबसूरत झीलें
फतहसागर-शाम के समय फतहसागर के किनारे और पाल पर घूमने का लुत्फ़, बोटिंग और हाल ही में रेनोवेट किया गया झील के बीचोबीच बना नेहरू गार्डन, मुम्बइया बाजार से रानी रोड स्थित राजीव गाँधी पार्क तक फ़ूड स्टाल पर्यटकों की शाम रंगीन बनाने के लिए काफी है। वहीँ फतहसागर के देवाली छोर पर नीमच माता मंदिर, नीमच माता रोपवे, फतहसागर पाल पर स्थित फिश एक्वेरियम आकर्षण का केंद्र है

पिछोला झील- इस झील में बोटिंग, पिछोला के बीचोबीच स्थित जगमंदिर, लेक पैलेस, पिछोला झील के किनारे निर्मित सिटी पैलेस को पिछोला झील से बोटिंग के ज़रिये निहारना, वहीँ पिछोला के किनारे गणगौर घाट, अमराई घाट समेत विभिन्न घाट पर्यटकों को एक सुखद अहसास दिलाता है। वहीँ इसी झील के छोटे से हिस्से दूधतलाई में हाल ही शुरू हुए वाटर एडवेंचर क्रिया और करनी माता रोपवे पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ खींचती है।

पर्यटकों को लुभाने के लिए शहर की झीले ही नहीं बल्कि शहर के आसपास स्थित बड़ी झील, उदयसागर, एकलिंग जी का तालाब , पुरोहितो का तालाब, नांदेश्वर तालाब समेत कई छोटी बड़ी झीलों से लेकर उदयपुर से लगभग 50 km दूर ऐतिहासिक जयसमंद झील भी पर्यटकों को लुभाती है।
2. महल और उद्यान
मेवाड़ के शौर्य और स्थापत्य कला का बेहतरीन नमूना सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ की पहाड़ियों पर स्थित मानसून पैलेस, सहेलियों की बाड़ी, गुलाब बाग़, सुखाड़िया सर्कल, मोती मगरी, लोक कला मंडल, दूधतलाई पार्क, राजीव गाँधी पार्क जैसे कई उद्यान शहर में मौजूद है। सिटी पैलेस में जहां मेवाड़ के शौर्य एवं इतिहास के साथ मेवाड़ का वैभव का दर्शन होता है तो वहीँ सहेलियों की बाड़ी के फव्वारे और छतरियां पर्यटकों को बेहद लुभाती है। वही सजजनगढ़ की पहड़ियों पर स्थित मानसून पैलेस स्थापत्य कला की जीती जगती तस्वीर है।

3. उदयपुर और उसके आसपास की अरावली की पहाड़िया
नेचर लवर्स के लिए अरावली पर्वतमाला की गोद में बसे उदयपुर और उसके आसपास की पहाड़िया भी उदयपुर आने वाले पर्यटकों का बांह खोलकर स्वागत करती है। शहर की भीड़ भाड़ से दूर रायता हिल्स, बड़ी झील के किनारे स्थित बाहुबली हिल्स, चीरवा में फूलो की घाटी, उबेश्वर जी महादेव, अलसीगढ़ की पहाड़िया मानसून के गुज़रने के बाद हरी चादर ओढ़ लेती है। प्रकृति की गोद में बैठकर साफ़ आसमान में इन पहाड़ियों का सौंदर्य निहारना एक सुखद अहसास है।

4. ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के स्थल
हल्दीघाटी, कुंभलगढ़, महाराणा प्रताप की राजधानी चावंड, गोगुन्दा, मेवाड़ के नाथ एकलिंग जी का मंदिर जगत स्थित अंबिका मंदिर, शहर का ऐतहासिक जगदीश मंदिर, केसरिया जी, सांवलिया सेठ मंदिर, उदयपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित नाथद्वारा का श्रीनाथ जी के मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के चलते यहां वर्ष भर पर्यटकों का ताँता लगा रहता है।
5. नेचर पार्क
प्रकृति, जैव विविधता और इको टूरिज्म लवर्स के लिए इको-फ्रेंडली एप्रोच रूट जैसे चीरवा में फूलो की घाटी, मेवाड़ जैव विविधता पार्क, सज्जनगढ़ स्थित बायो पार्क, बाघदड़ा क्रोकोडाइल रिज़र्व पार्क, जयसमंद अभ्यारण्य, बस्सी, रावली टॉडगढ़, सीतामाता अभ्यारण्य, फुलवारी की नाल, गुलाब बाग़ स्थित बर्ड पार्क आपके स्वागत के लिए तैयार है। सज्जनगढ़ बायोपार्क और गुलाबबाग बर्डपार्क प्रातः 9 से सांय 5 एवं वन्यजीव अभ्यारण्य सज्जनगढ़ प्रातः 9 से 5ः30 बजे तक पयटकों के लिए खुला रहता है।

कैसे आये उदयपुर
By Road: उदयपुर शहर देश के लगभग सभी हिस्सों से सड़क से जुड़ा हुआ है। उदयपुर शहर उत्तर दिशा में अजमेर से लगभग 300km, जयपुर से लगभग 400km, दिल्ली से लगभग 670km, वहीँ दक्षिण दिशा में अहमदाबाद से लगभग 260km, मुंबई से लगभग 750km और पुणे से लगभग 850km दूरी पर स्थित है। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सूरत आदि शहरों के लिए रोडवेज और निजी ट्रैवल्स की बसें नियमित तौर पर चलती है।
By Rail: उदयपुर सिटी स्टेशन एवं राणा प्रताप नगर स्टेशन से अहमदाबाद, जयपुर, अजमेर, दिल्ली, आगरा, खजुराहो, इंदौर, रतलाम जैसे शहरों के लिए प्रतिदिन रेलसेवा उपलब्ध है। जबकि मुंबई और हरिद्वार से सप्ताह में तीन दिन, चंडीगढ़ से सप्ताह में दो दिन एवं पुणे, कोलकाता, लखनऊ, पटना, मैसूरु, कानपूर, प्रयागराज, कोटा, आयोध्या, न्यू जलपाईगुड़ी और कामाख्या जंक्शन से साप्ताहिक रेलसेवा से जुड़े हुए है। वहीँ उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज़ लाइन के ज़रिये जल्द ही मुंबई और दक्षिण भारत से औरअधिक रेलसेवा उपलब्ध होगी।
By Air: उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, इंदौर जैसे आदि शहरों से उड़ान उपलब्ध है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal