उदयपुर के 20 पर्यटन स्थलों पर लगाई जाएगी शिकायत पेंटियां


उदयपुर के 20 पर्यटन स्थलों पर लगाई जाएगी शिकायत पेंटियां 

दो सप्ताह में प्राथमिक तौर पर फतहसागर, पीछोला, गुलाब बाग, उदयसागर, गोर्वधनसागर, रानी रोड, बड़ी तालाब, जगदीश मंदिर एरिया, दूध तलाई, नीमच माता मंदिर सहित जगह 20 शिकायत पेटियां लगेगी

 
Udaipur Winter Tourist Season 2019 Udaipur coldest Udaipur temperature Tourist Season fatehsagar 7

परिवादी का नाम नहीं होने पर भी पुलिस जांच कर समाधान करेंगी  

उदायपूर पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ राजीव पचार ने बताया कि पर्यटन स्थलों पर लूट, छेड़छाड़, चोरी जैसी घटनाओं पर तो पर्यटक या शहरवासी पुलिस के पास पहुंच जाते है, लेकिन ऐसी भी कई परेशानियां होती है जिसके सामाधान की उपेेक्षा नहीं होने पर बर्दाश्त करते है। लेकिन अब ऐसी समस्या भी पर्यटक या शहरवासियों को बर्दाश्त करने की जरुरत नहीं है। 

झीलों की नगरी उदयपुर में देशी विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। जो पर्यटक यहां आए वो शहर की अच्छी छवि लेकर जाएं इसके लिए पुलिस ने इसकी तैयारी कर ली है। इसके लिए पुलिस शहर के पर्यटन स्थलों पर शिकायत पेटियां लगाएंगी।

दो सप्ताह में प्राथमिक तौर पर फतहसागर, पीछोला, गुलाब बाग, उदयसागर, गोर्वधनसागर, रानी रोड, बड़ी तालाब, जगदीश मंदिर एरिया, दूध तलाई, नीमच माता मंदिर सहित जगह 20 शिकायत पेटियां लगा दी जाएंगी। इसमें शहर के लोग और पर्यटक ऑटो चालक द्वारा बदतमीजी, ज्यादा भाड़ा लेना, ठेला संचालक दुर्व्यवहार, पुलिसकर्मियों का दुर्व्यवहार या पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े कोई पॉइंट जैसी शिकायतें पेटी में डाल सकेंगे। इसमें परिवादी का नाम नहीं हुआ तो भी पुलिस जांच कर समाधान जरुर करेंगी।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal