उदयपुर /बड़ी सादड़ी 31 जुलाई 2022 । देश की प्रगति में भारतीय रेल द्वारा यात्री सुविधाओं का विकास और विस्तार किया जा रहा है । विकास की इसी कड़ी में केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में समारोह में उपस्थित सम्माननीय महिलाओं ने आज 31 जुलाई 2022 को बड़ी सादड़ी रेलवे स्टेशन पर बड़ी सादड़ी-मावली रेलखण्ड के आमान परिवर्तन का लोकार्पण किया तथा इस आमान परिवर्तित रेल लाइन पर प्रथम रेलसेवा बड़ी सादड़ी-उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल तथा वीडियों लिंक के माध्यम से रीवा-उदयपुर सिटी स्पेशल व पश्चिम बंगाल के सिउड़ी-सियालदह-सिउड़ी मेमू ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर बडी सादडी स्टेशन पर राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, चित्तौडगढ़ सांसद चन्द्र प्रकाश जोशी, पूर्व सांसद श्रीचंद कृपलानी, बडी सादडी विधायक ललित कुमार ओस्तवाल, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा सहित गणमान्य अतिथिगण उपस्थिति थे ।
रीवा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में रीवा सांसद जनार्दन मिश्र, रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल तथा सिउड़ी स्टेशन पर नेता प्रतिपक्ष पश्चिम बंगाल विधानसभा शुभेंदु अधिकारी की उपस्थिति रही।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे कैप्टन शशि किरण के अनुसार बड़ी सादड़ी और आसपास के क्षेत्रों में आमजन को रेल सुविधा की सौगात देते हुए केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संबोधन कहा की स्वदेशी तकनीक से बनी वन्दे भारत दुनिया में जापान की सबसे अच्छी बुलेट ट्रेन से बेहतरीन है। स्टेशनों के पुर्नविकास पर बात करते हुये कहा कि स्टेशनों को आगामी 50 वर्षों की योजना के साथ बनाया जा रहा है।
उन्होनें बताया कि उदयपुर सिटी रेलवे को वर्ल्ड क्लास बनाने का कार्य अब केवल चर्चा में नहीं है बल्कि इसके टेण्डर जारी हो गये है तथा अगस्त माह में यह टेण्डर फाइनल कर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। अश्विनी वैष्णव ने इस अवसर पर चित्तौडगढ़ स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की घोषणा की, जिसमें वीरों की भूमि के त्याग, बलिदान और वीरता को ध्यान में रखकर इसकी पृष्ठभूमि और डिजायन तैयार करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये।
इसमें जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के निवासियों की सहभागिता के भी दिशा निर्देश प्रदान किये। इसके साथ ही रेलमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की बडी सादडी-उदयपुर रेलसेवा के दिन में 2 फेरों की मांग पर तुरंत कार्यवाही करते हुये इसके 15 अगस्त से प्रतिदिन 2 फेरे करने की घोषणा की। साथ ही रेलमंत्री ने रीवा और सिउडी स्टेशन पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और आमजन को धन्यवाद दिया।
इस अवसर नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा गुलाबचंद कटारिया ने रेलमंत्री का वीरों की भूमि पर स्वागत किया तथा उनकी सादगी की प्रशंसा की और कहा कि विगत वर्षों में रेलवे जो परिवर्तन आये है वह उल्लेखनीय है। आज रेलवे में सफाई की व्यवस्था उत्कृष्ट है तथा ट्रेनें टाइम मेंटन करने में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
उदयपुर-हिम्मतनगर प्रोजेक्ट पूरा करने के लिये महाप्रबंधक विजय शर्मा सहित रेलवे अधिकारियों का धन्यवाद किया तथा रेलमंत्री से इसे जल्द शुरू करने की मांग की, जिससे यह मार्ग मुम्बई से सीधा जुड सके तथा देवगढ-बर के प्रस्तावित सर्वें को शीघ्र पूरा करने की मांग की।
चित्तौडगढ़ सांसद चन्द्र प्रकाश जोशी ने अपने सम्बोधन में अश्विनी वैष्णव रेलमंत्री का बडी सादडी पधार कर रेलसेवा का शुभारम्भ करने के लिये धन्यवाद दिया और कहा कि बडी सादडी-नीमच रेल लाइन जो 3 वर्ष के संघर्ष के बाद मिली है, अगर उसका कार्य 2023 तक पूरा हो जाये तो यह क्षेत्र सीधा मुम्बई से जुड जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रेलवे पर नई लाइन, दोहरीकरण, ब्रॉडगेज और विद्युतीकरण का कार्य बहुत तेजी से हुआ है। अजमेर-उदयपुर मार्ग के दोहरीकरण कार्य होने से इस क्षेत्र में राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों के आने की संभावना होगी। इस रेलसेवा के प्रारम्भ होने से दैनिक यात्रियों, व्यापारियों, विद्यार्थियों को लाभ मिलने की बात कही। चन्द्र प्रकाश जोशी ने रेलमंत्री से इस रेलसेवा का नाम भामाशाह एक्सप्रेस रखने की मांग की।
समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि इस रेलखण्ड़ के ब्रॉडगेज में स्थापित हो जाने के बाद इस क्षेत्र का भारत के अन्य क्षेत्रों से सीधा रेल परिवहन सम्पर्क स्थापित होगा। इसके साथ ही रीवा-उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल व सियालदाह-सिउडी-सियालदाह मेमू रेलसेवा का शुभारम्भ भी वीडियों लिंक के माध्यम से किया गया।
इस अवसर बडी सादडी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण बृजेश कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक-अजमेर नवीन कुमार परसुरामका सहित रेल अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal