जानिए त्योहार सीज़न से पहले उदयपुर की किन ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच


जानिए त्योहार सीज़न से पहले उदयपुर की किन ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच

यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच 7 अक्टूबर से उपलब्ध कर दिए

 
train

रेलवे ने विस्तृत जानकारी के साथ बदलावों की अधिकारिक सूची भी जारी

ट्रैनों में फिर से यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। भारतीय रेलवे ने आगामी त्योहारी सीजन से पहले उदयपुर से चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला किया है। यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच 7 अक्टूबर से उपलब्ध कर दिए गए है। दिवाली  के मौके पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह  निर्णय लिया गया है। कोचों के जुड़ने से ट्रेनों में भीड़भाड़ की समस्या देखने को नहीं मिलेगी। वहीं रेलवे ने विस्तृत जानकारी के साथ बदलावों की अधिकारिक सूची भी जारी की है। जानिए 

1. ट्रेन संख्या-09666/09665

उदयपुर सिटी-खजुराहो स्पेशल (स्लीपर क्लास 1st AC और 3rd AC) उदयपुर से 7 अक्टूबर से 30 नवंबर तक वहींं खजुराहो से 9 अक्टूबर से 12 दिसंबर तक

2. ट्रेन संख्या -09601/09602

उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी वीकल स्पेशल (एक 3rd AC कोच) उदयपुर से 16 अक्टूबर से न्यू जलपाईगुड़ी से 18 अक्टूबर से 

3. ट्रेन संख्या -09660/09659

उदयपुर सिटी -शालीमार स्पेशल ( 1 सेकंड स्लीपर क्लास कोच) उदयपुर से 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक। शालीमार से 10 अक्टूबर से 28 नवंबर तक

4. ट्रेन संख्या -02993/02294

दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर स्पेशल (एक द्वितीय शयनयान) श्रेणी को) दिल्ली सराय से 7 अक्टूबर से 30 नवंबर तक। उदयपुर से 8 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक

5. ट्रेन संख्या -02991/02992

उदयपुर सिटी-जयपुर स्पेशल ( 2 द्वितीय श्रेणी साधारण डिब्बे) उदयपुर और जयपुर से 7 अक्टूबर से 30 नवंबर तक

6. ट्रेन संख्या -09709/09710

उदयपुर सिटी-कामाख्या स्पेशल (एक 3rd AC अस्थाई कोच) उदयपुर से 11 अक्टूबर से 29 नवंबर तक। कामाख्या से 14 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक    

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal