11 जनवरी से उदयपुर अहमदाबाद ट्रेक पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी ट्रेन


11 जनवरी से उदयपुर अहमदाबाद ट्रेक पर इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी ट्रेन

कल 11 जनवरी से इंदौर-असारवा और 14 जनवरी से कोटा असारवा ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी।
 
udaipur train update

उदयपुर 10 जनवरी 2025। उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज़ पर अब इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद अब इस ट्रेक पर चलने वाली 5 ट्रेनों में से 2 ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी।  

गाड़ी संख्या 19315 इंदौर-असारवा वीरभूमि एक्सप्रेस दिनांक 11 जनवरी 2025 से तथा गाड़ी संख्या 19316 असारवा से इंदौर वीरभूमि एक्सप्रेस 12 जनवरी 2025 से इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी। पूर्व में यह ट्रेन उदयपुर-इंदौर-उदयपुर तक इलेक्ट्रिक इंजन और उदयपुर-असारवा-उदयपुर के बीच डीज़ल इंजन से चलती है अब यह ट्रेन इंदौर -असारवा- इंदौर तक इलेक्ट्रिक इंजन से ही चलेगी। इसमें अब उदयपुर से इंजन बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।  

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19822 कोटा -असारवा सप्ताह में दो दिन (मंगलवार और शुक्रवार) कोटा से 14 जनवरी 2025 से इलेक्ट्रिक इंजन से रवाना होगी जबकि गाड़ी संख्या 19821 असारवा-कोटा एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन (बुधवार और शनिवार) असारवा से 15 जनवरी 2025 से इलेक्ट्रिक इंजन से रवाना होगी। यह ट्रेन भी उदयपुर-कोटा-उदयपुर तक इलेक्ट्रिक इंजन और उदयपुर-असारवा-उदयपुर के बीच डीज़ल इंजन से चलती है अब यह ट्रेन कोटा -असारवा- कोटा  तक इलेक्ट्रिक इंजन से ही चलेगी। इसमें भी उदयपुर से इंजन बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।  

समय की होगी बचत 

उक्त ट्रेनों के इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होने से उदयपुर-असारवा-उदयपुर तक रुट में न सिर्फ गति बढ़ेगी बल्कि उदयपुर में इंजन बदलने में लगने वाले 15 से 20 मिनट तक के समय की भी बचत होगी। हालाँकि फिलहाल इन ट्रेनों की समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

आपको बता दे इस वर्तमान में उदयपुर अहमदाबाद (असारवा) ब्रोडगेज़ सेक्शन पर 5 ट्रेनों का संचालन होता है।  जिनमे ट्रेन न. 20987/20988 उदयपुर-असारवा-उदयपुर सुपरफास्ट (प्रतिदिन), ट्रेन न, 12981/12982 जयपुर-असारवा-जयपुर सुपरफास्ट (प्रतिदिन) तथा 09543/09544 असारवा- चित्तौड़गढ़-असारवा डेमू (प्रतिदिन), ट्रेन न. 19315/19316 इंदौर-असारवा-इंदौर वीरभूमि एक्सप्रेस एवं ट्रेन 19821/19822 असारवा-कोटा-असारवा-कोटा (सप्ताह में दो बार) संचालित होती है। 

नयी ट्रेन मिलने की संभावना 

इंदौर-असारवा-इंदौर वीरभूमि एक्सप्रेस एवं असारवा-कोटा-असारवा-कोटा के इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक इंजन से चलने के बाद बाकि की तीन ट्रेन भी जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजन से चलने की संभावना है। इसके अतिरिक्त इस रुट पर नयी ट्रेन मिलने की संभावना भी बढ़ गई है विशेषकर उदयपुर-मुंबई वाया अहमदाबाद तथा उदयपुर से दक्षिण भारत वाया अहमदाबाद रुट पर नयी ट्रेनों के मिलने की संभावना है। 

उदयपुर से मुंबई एवं दक्षिण भारत वाया अहमदाबाद में अब सिर्फ एक ही कदम दूर 

उदयपुर से मुंबई एवं दक्षिण भारत वाया अहमदाबाद की राह में इलेक्ट्रिक इंजन का चरण तो पूरा हो गया लेकिन उदयपुर से मुंबई एवं दक्षिण भारत वाया अहमदाबाद की राह में अभी एक चरण बाकी है। अहमदाबाद के मुख्य स्टेशन कालूपुर जंक्शन पर अभी पुनर्निर्माण का काम चल रहा है।  इसमें अभी कुछ माह का समय का लगेगा। इसके बाद ही उदयपुर से मुंबई एवं दक्षिण भारत वाया अहमदाबाद की राह पूरी तरह खुल जाएगी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal