उदयपुर 9 अप्रैल 2025। प्रस्तावित उदयपुर अहमदाबाद रुट पर वंदे भारत ट्रेन के संचालन में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) की वजह से जो रुकावट आ रही थी वह अब दूर हो गई है।
दरसअल डूंगरपुर में बनाये गए ट्रेक्शन सब स्टेशन (TSS) को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) बिजली सप्लाई नहीं दे पा रहा था। ऐसे में उदयपुर अहमदाबाद ट्रेक पर वंदे भारत जैसी हाई स्पीड ट्रेन संचालित करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
लेकिन अब डूंगरपुर में बनाये गए ट्रेक्शन सब स्टेशन (TSS) को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) द्वारा मंगलवार को कनेक्शन दे दिया गया। इससे अब उदयपुर अहमदाबाद ट्रेक पर वंदे भारत सहित एक साथ कई ट्रेनों का निर्बाध रूप ऐसे संचालन संभव हो सकेगा।
डूंगरपुर ट्रेक्शन सब स्टेशन (TSS) पर बिजली मिलने से लाइनों पर लोड नहीं पड़ेगा। रेलवे ने निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई करने हेतु मावली, चंदेरिया, पांडोली, उमरड़ा और गुजरात के वीरावाड़ा और वांतड़ा में ट्रेक्शन सब स्टेशन (TSS) बनाये है।
Source: Rajasthan Patrika
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal