10 शहरों के लिए 26 उड़ानें, 29 से लागू होगा विंटर शेड्यूल


10 शहरों के लिए 26 उड़ानें, 29 से लागू होगा विंटर शेड्यूल  

घूमने जा रहे है तो नया फ्लाइट शेड्यूल जरूर देखे 

 
udaipur airport flights

उदयपुर, 12 अक्टूबर 2023। उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर 29 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू होने जा रहा है, जिसमें कई बदलाव हैं। इसके तहत उदयपुर को कई अतिरिक्त उड़ानें मिलीं हैं, जिसका फायदा शहरवासियों व यहां आने वाले पर्यटकों को मिलेगा। अगर आप भी फेस्टिव से लेकर विंटर सीजन में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार फ्लाइट शेड्यूल जरूर देख लें। यह शेड्यूल 30 मार्च तक लागू रहेगा । दरअसल, उदयपुर में टूरिस्ट सीजन भी शुरू हो चुका है, ऐसे में यात्री भार को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने उड़ानों की संख्या बढ़ाई है। 

लंबे समय बाद पुणे के लिए मिली उड़ान

विंटर शेड्यूल में लंबे समय बाद उदयपुर से पुणे के लिए उड़ान मिली है। ये उड़ान इंडिगो एयरलाइंस की होगी। ये पुणे से उदयपुर 6.20 बजे पहुंचेगी और शाम 6.50 बजे रवाना हो जाएगी। ये उड़ान 28 मार्च तक जारी रहेगी।

इन शहरों के लिए इतनी हैं उड़ानें -

  • दिल्ली के लिए 9 उड़ानें
इंडिगो, अलायंस एयर, एयर इंडिया, विस्तारा
  • मुंबई के लिए 5 उड़ानें
इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया
  • जयपुर के लिए 3 उड़ानें
इंडिगो, अलायंस एयर
  • बेंगलूरू के लिए 3 उड़ानें
विस्तारा, इंडिगो
  • हैदराबाद के लिए 1 उड़ान
इंडिगो
  • सूरत के लिए 1 उड़ान
इंडिगो
  • भोपाल के लिए 1 उड़ान
इंडिगो
  • अहमदाबाद के लिए 1 उड़ान
अलायंस एयर
  •  राजकोट के लिए 1 उड़ान
इंडिगो
  • इंदौर के लिए 1 उड़ा
इंडिगो

10 शहरों के लिए 26 उड़ानें मिलीं

पर्यटन व्यवसायी अशोक जोशी ने बताया कि विंटर शेड्यूल फेस्टिव सीजन और टूरिस्ट सीजन को देखते हुए तैयार किया जाता है। इस दौरान छुट्टियों का समय होता है लोग घूमने-फिरने के मूड में होते हैं। ऐसे में यात्रीभार को देखते हुए कुछ रूट्स पर कंपनियों ने उड़ानों की संख्या बढ़ाई है। विंटर शेड्यूल में सबसे अधिक उड़ानें दिल्ली के लिए हैं। कुल 9 उड़ानें हैं। जबकि इसके अलावा मुंबई के लिए 5 उड़ानें शामिल हैं। अब तक 10 शहरों के लिए कुल 17 उड़ानें हैं। विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद 10 शहरों के लिए 26 उड़ानें मिल जाएंगी। यानी 9 उड़ानों का इजाफा किया गया है।

गुजरात, दक्षिण भारत, मध्यप्रदेश से मजबूत हुआ हवाई कनेक्शन

उदयपुर में सबसे अधिक गुजरात से पर्यटक आते हैं। ऐसे में सूरत, राजकोट, अहमदाबाद जैसे गुजरात के 3 बड़े शहरों से कनेक्शन जुड़ चुका है। इससे फेस्टिव व टूरिस्ट सीजन में काफी फायदा मिलेगा। पर्यटक अधिक संख्या में यहां पहुंच पाएंगे। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्य शहरों जेसे इंदौर और भोपाल से कनेक्शन होने से वहां के पर्यटक भी यहां आ-जा सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत की बात करें तो हैदराबाद, बेंगलूरू जैसे बड़े शहरों से जुड़ाव का भी फायदा मिल रहा है।

Source-Rajsathan patrika



 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal