उदयपुर एयरपोर्ट हुआ अपग्रेड, इंटरनेशनल फ्लाइट का दावा मज़बूत


उदयपुर एयरपोर्ट हुआ अपग्रेड, इंटरनेशनल फ्लाइट का दावा मज़बूत

APD अपग्रेड का आधार बीते वर्षो में बढ़ा हवाई यातायात और यात्री भार है

 
Udaipur airport

उदयपुर 23 जनवरी 2025। उदयपुर से इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित होने की संभावना में एक उल्लेखनीय प्रगति हुई है। डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट ने एयरपोर्ट डायरेक्टर (APD) में अपनी ग्रेड सुधारते हुए ग्रेड-3 से अब APD ग्रेड-2 में आ गया है। यानि अब यह एयरपोर्ट संयुक्त महाप्रबंधक स्तर से महाप्रबंधक स्तर का हो गया है।  

APD ग्रेड स्तर में सुधार होने से पूर्व सप्ताह भर पहले ही देश में 20 लाख से कम यात्रीभार वाले 62 एयरपोर्ट की सूची में तीसरा स्थान मिल चुका है।  इन उपलब्धियों के चलते इंटरनेशनल फ्लाइट्स संचालित करने के लिए उदयपुर एयरपोर्ट के दावे को मज़बूती मिली है। क्यूंकि APD ग्रेड स्तर में उदयपुर के अलावा जिन 5 एयरपोर्ट (अगरतला, भोपाल, मदुरै, सूरत और विजयवाड़ा) को APD ग्रेड-2 मिली है वह सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। 
 
APD अपग्रेड का आधार बीते वर्षो में बढ़ा हवाई यातायात और यात्री भार है। उदयपुर में प्रतिमाह औसतन 1.25 लाख यात्रीभार है।  उदयपुर एयरपोर्ट से वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, भोपाल और इंदौर जैसे शहरों के लिए 28 उड़ानों का संचालन होता है।  

आपको बता दे उदयपुर एयरपोर्ट का रनवे 2281 मीटर लंबा है।  उदयपुर एयरपोर्ट पर वर्तमान में 11 बड़े और 22 छोटे विमानों की पार्किंग की सुविधा मौजूद है वहीँ उदयपुर एयरपोर्ट के विस्तार हेतु आवंटित 145 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की कार्रवाई अंतिम चरण में है। जहाँ एयरपोर्ट को यह भूमि मिलने पर नए एप्रन बनाए जाएंगे जहाँ 66 विमान पार्क किये जा सकेंगे वहीँ समानांतर ट्रैक बनने से रनवे दूसरे विमानों के लिए हर 5-10 मिनट में खाली होता रहेगा।  

उल्लेखनीय है की उदयपुर से इंटरनेशनल फ्लाइट चालू होने से खाड़ी देशो में मेवाड़ वागड़ के करीब डेढ़ लाख लोगो को सीधा फायदा मिलेगा वहीँ उदयपुर आने जाने वाले पर्यटकों को और व्यापारियों को भी फायदा मिलेगा।    

Source: Dainik Bhaskar  
  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal