29 अक्टूबर से लागू विंटर शेड्यूल में 10 शहरों के बीच 22 उड़ाने


29 अक्टूबर से लागू विंटर शेड्यूल में 10 शहरों के बीच 22 उड़ाने

अभी 8 शहरों के बीच 18 उड़ाने

 
Udaipur Kolkata First Direct Flight Begins 6 November Udaipur Mahrana Pratap Airport Dabok Udaipur Nandita Bhatt

उदयपुर 27 अक्टूबर 2023। लेकसिटी में आगामी त्यौहारी और सर्दी में टूरिस्ट सीजन शुरु हो चुका हैं। ऐसे में लेकसिटी से आने जाने वाले पर्यटको की सुविधा के लिए उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट के विभाग ओर से विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं। 

उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर 29 अक्टूबर से यह शेड्यूल लागू किया जाएगा। इस शेड्यूल में कई बदलाव किए गए हैं। इसके तहत उदयपुर को कई अतिरिक्त उड़ाने मिलने से शहरवासियों और पर्यटन जगत को इसका फायदा मिलेगा। ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों ने उड़ानों की संख्या के साथ समय में भी बदलाव किया हैं। यह शेड्यूल 29 अक्टूबर 2023 से लेकर 30 मार्च 2024 तक लागू रहेगा। 

विंटर शेड्यूल में 10 शहरों के लिए 22 उड़ाने 

airport winter schedule

विंटर शेड्यूल फेस्टिव सीजन में एयरपोर्ट की ओर से जारी किया जाता हैं। विंटर शेड्यूल में सबसे अधिक उड़ाने दिल्ली के लिए हैं। दिल्ली के लिए विंटर शेड्यूल में 9 उड़ाने दी गई हैं। जबकि मुबंई के लिए 5 उड़ाने शामिल हैं। अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर बैंगलुरु, हैदराबाद, सूरत और राजकोट के लिए 1-1 उड़ान शामिल हैं। 

उल्लेखनीय है कि उदयपुर में सबसे अधिक पर्यटक गुजरात राज्य से आते है। ऐसे में सूरत, राजकोट, अहमदाबाद, जैसे 3 बड़े शहरों से एयर कनेक्टिविटी जुड़ने से पर्यटकों की संख्या में इज़ाफ़ा होगा और पर्यटन क्षेत्र को इसका फायदा मिलेगा। पर्यटक लेकसिटी में अधिक संख्या में पहुंच पाएंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश के मुख्य शहरों इंदौर और भोपाल से कनेक्शन होने से वहां के पर्यटक भी यहां आ-जा सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत की बात करें तो हैदराबाद, बेंगलूरु जैसे बड़े शहरों से जुड़ाव होने से भी फायदा होगा। 

इन शहरों के लिए इतनी उड़ाने 

  • दिल्ली के लिए 7 उड़ाने – इंडिगो, विस्तारा, अलायंस एयर, एयर इंडिया
  • जयपुर के लिए 3 उड़ाने- इंडिगो, अलायंस एयर
  • मुबंई के लिए 5 उड़ाने- इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया
  • बेंगलूरु के लिए 1 उड़ान- इंडिगो
  • सूरत के लिए 1 उड़ान –इंडिगो
  • अहमदाबाद के लिए 1 उड़ान – अलाइंस एयर
  • इंदौर के लिए 1 उड़ान- इंडिगो
  • राजकोट के लिए 1 उड़ान – इंडिगो
  • भोपाल के लिए 1 उड़ान-  इंडिगो
  • हैदराबाद के लिए उड़ान – इंडिगो

दिवाली और विंटर सीजन आते ही लेकसिटी में पर्यटकों का आना-जाना शुरु हो जाता हैं। दिवाली 12 नवंबर को है और इससे पहले के 3 दिन और बाद के 3 दिन किराया दोगुना हो गया हैं। इससे पहले के दिनों में भी किराया सामान्य से ज्यादा हैं। उदयपुर-जयपुर के बीच 9 से 16 नंवबर तक न्यूनतम किराया 10000 रुपए और अधिकतम 15000 रुपए हो गया हैं, जबकि 1 से 15 अक्टूबर तक यह 5 से 8000 के बीच था। 

दिवाली से पहले 16 अक्टूबर से 8 नवंबर तक की बात भी करें तो न्यूनतम किराया 8000 अधिकतम 10000 रु. तक है। इसी तरह उदयपुर दिल्ली का किराया सामान्य दिनों में न्यूनतम 5500 और अधिकतम 8000 रु. तक रहता है। दिवाली के आसपास यह न्यूनतम 11000 और अधिकतम 16000 रु. तक हो गया है। उदयपुर मुंबई का किराया सामान्य दिनों में 5000-10000 रु. तक रहता है, जो दिवाली पर 10000-16000 रु. तक जा पहुंचा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal