geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर-असारवा प्रस्तावित वंदेभारत ट्रेन को सूरत तक बढ़ाने की मांग

सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने उदयपुर-असारवा प्रस्तावित वंदेभारत ट्रेन को सूरत तक बढ़ाने हेतु रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा।
 | 

उदयपुर 19 सितंबर 2025। सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने उदयपुर से असारवा प्रस्तावित वन्देभारत ट्रेन को सूरत (गुजरात) तक बढ़ाने को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। 

सांसद डॉ रावत ने पत्र में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अवगत करवाया है कि उदयपुर-अहमदाबाद रेल ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पुरा हो चुका है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में लोकार्पण भी किया गया। इस इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य के पूर्ण हो जाने से दक्षिण राजस्थान के निवासियों को जल्द ही उदयपुर से सूरत, मुम्बई एवं दक्षिण भारत के लिए सीधी रेल सेवा प्राप्त होगी।

सांसद डॉ रावत ने बताया कि पश्चिमी रेलवे द्वारा उदयपुर (राजस्थान) से असारवा (गुजरात) तक नवीन वन्देभारत ट्रेन चलाया जाना प्रस्तावित है, जिसका समय उदयपुर से प्रातः 06.10 बजे प्रारम्भ होकर असारवा में आगमन प्रातः 10.25 बजे एवं असारवा से प्रस्थान सायंः 17.45 बजे प्रारम्भ होकर उदयपुर आगमन रात्रि 22.00 बजे प्रस्तावित किया गया है। इस प्रकार उक्त प्रस्तावित वन्दे भारत ट्रेन 07.00 घन्टे से अधिक समय तक असारवा स्टेशन पर खड़ी रहेगी।

सांसद डॉ रावत ने बताया कि प्रस्तावित वन्दे भारत ट्रेन के पूर्ण उपयोग के लिए इसका विस्तार सूरत (गुजरात) तक किया जाना उचित होगा, क्योंकि दक्षिण राजस्थान के मेवाड एवं वागड़ क्षेत्र से लाखों की संख्या में व्यापारीजन एवं आमजन विविध कार्यों के लिए लगातार सूरत एवं इसके आस-पास के क्षेत्र के लिए यात्रा करते है। सूरत ज़िला जो कि एक प्रसिद्ध व्यवसायिक केन्द्र है, के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों को सुरक्षित एवं सुगम यातायात साधन भी मिल सकेगा।

सांसद डॉ रावत ने प्रस्तावित उदयपुर-असारवा वन्दे भारत ट्रेन को सूरत (गुजरात) तक बढ़ाया जाने के लिए रेल मंत्री से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया है। 

उल्लेखनीय है कि जयपुर में शुक्रवार को आयोजित हुई उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत अजमेर व जोधपुर मंडल के परिक्षेत्र से संबंधित सांसदों की बैठक में भी सांसद डॉ रावत ने यह मांग रखी है।