उदयपुर अयोध्या आस्था स्पेशल अब 3 फ़रवरी को


उदयपुर अयोध्या आस्था स्पेशल अब 3 फ़रवरी को

पहले यह ट्रेन 26 जनवरी को जाने वाली थी 

 
Indian Railways

उदयपुर 30 जनवरी 2024।  22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आमजन के दर्शन हेतु रेलवे ने प्रदेश से अयोध्या तक 9 ट्रेन चलाने का फैसला किया था। जिसके तहत उदयपुर से अयोध्या 26 जनवरी को ट्रेन रवाना होनी थी।  अब यह ट्रेन आगामी 3 फ़रवरी को उदयपुर से रवाना होगी। 

रेलवे के अनुसार ट्रेन न. 09603 उदयपुर-अयोध्या धाम-उदयपुर आस्था स्पेशल रेलसेवा 3 फरवरी 2024 को उदयपुर स्टेशन से दोपहर 1:45 (13:45) रवाना हो कर अगले दिन 4 फ़रवरी दोपहर 12:10 बजे अयोध्या पहुंचेगी। 

इसी प्रकार यहीं ट्रेन 5 फ़रवरी 2024 को रात 9:50 (21:50) अयोध्या धाम जंक्शन से रवाना हो कर 6 फ़रवरी को रात 9:55 (21:55) बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। 

उक्त ट्रेन मार्ग में दोनों ओर मावली, चित्तौड़गढ़, अजमेर, जयपुर, आगरा, इटावा, कानपूर में ही ठहराव करेंगी। ये ट्रेन उदयपुर से अयोध्या और अयोध्या से उदयपुर महज़ एक ट्रिप के लिए ही संचालित होगी। 

उक्त ट्रेन 22 आईसीएफ कोच रहेंगे। जिनमे से 6 थर्ड एसी और 14 स्लीपर और 2 एसएलआर कोच रहेंगे। आपको बता दे कि एसएलआर कोच का इस्तेमाल रेलवे कर्मियों या लगेज के लिए ही किया जाता है वहीँ आपको बता दे थर्ड एसी का किराया 2740 प्रति व्यक्ति तथा स्लीपर का किराया 1420 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। 

आपको बता दे इस ट्रेन की एक ही ट्रिप संचालित होगी। ट्रेन की भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद्, आरएसएस सहित अन्य संगठनों ने एकमुश्त बुकिंग करवाई है। इसमें कम 650 यात्री सवार होंगे।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal