उदयपुर बना दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा शहर


उदयपुर बना दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा शहर 

मुंबई को मिला दसवां स्थान

 
PICHOLA LAKE

ट्रेवल प्लस लेज़र ने अमेरिका में वर्ल्ड बेस्ट अवार्ड घोषित किए। राजस्थान के उदयपुर को पूरी दुनिया में सबसे पसंदीदा शहरों की रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है। ट्रेवल प्लस लेजर रीडर्स अवार्ड में दुनिया भर में 25 पसंदीदा शहरों की लिस्ट जारी की गई जिसमें मैक्सिको के शहर ओकासा को पहला स्थान और उदयपुर को दूसरा स्थान व मुंबई को दसवां स्थान मिला है।  

दुनिया के पसंदीदा 25 शहरों में ये हैं शामिल

ओकासा-मैक्सिको, उदयपुर-भारत, कोयोटा-जापान, उबुद-इंडोनेशिया, सैन मैंग्यूल दी एलान्दो-मैक्सिको, मैक्सिको सिटो-मैक्सिको, टोक्यो-जापान, इंस्ताम्बुल-टर्की, बैंकाक- थाइलैंड, मुंबई-भारत, शियांगमई-थाइलैंड, फ्लोरेंस-इटली, लौंगप्राबैंग-लाओस, मरेक्केश-मोरक्को, रोम-इटली, मैरिडा-मैक्सिको, सियामरीप-कंबोडिया, सिंगापुर-सिंगापुर, चाल्सटन-यूएसए, लिस्बन-पुर्तगाल, सेंटाफी-यूएसए, होबार्ट-ऑस्ट्रेलिया, गुआदलजरा-मैक्सिको, पोर्टो-पुर्तगाल, ओसाका-जापान शामिल हैं। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal