जाने झीलों की नगरी में बोटिंग का मज़ा लेने के लिए कितना देना होगा किराया
उदयपुर 7 दिसंबर 2025 । झीलों की नगरी के नाम से दुनिया भर में मशहूर उदयपुर की झीले देशी विदेशी पयर्टको के लिए ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगो के लिए वीकेंड और शाम को घूमने के लिए एक प्रमुख आकर्षण है। अब बात झीलों की हो और अगर उसमे बोटिंग का मज़ा ने ले तो खासकर पर्यटक को एक तरह से यात्रा कुछ अधूरी ही लगती है।
आइये जानते है उदयपुर की विश्वप्रसिद्ध फतहसागर और पिछोला में बोटिंग के लिए कितने रूपये खर्च करने पड़ते है।
फतहसागर में बोटिंग
विश्वप्रसिद्ध फतहसागर झील में फिलहाल दो प्रकार की बोटिंग की सुविधा उपलब्ध है। एक तो रानी रोड से नेहरू गार्डन तक आने जाने के लिए बोट सेवा उपलब्ध है और दूसरी मोती मगरी के मुख्य द्वार के सामने से फतहसागर झील में घूमने के लिए नौकायन सुविधा उपलब्ध है।

फतहसागर रानी रोड से झील के मध्य स्थित नेहरू गार्डन तक आने जाने के लिए जहाँ एक भारतीय वयस्क नागरिक को 210 रूपये और भारतीय बच्चे के लिए 105 रूपये खर्च करने पड़ते है वहीँ विदेशी वयस्क नागरिको के लिए 420 रूपये और विदेशी बच्चे के लिए 210 रूपये खर्च करने पड़ते है।

आपको बता दे की झील के बीचोबीच स्थित नेहरू गार्डन काफी समय तक बंद रहने के बाद इसी वर्ष रेनोवेशन के पश्चात पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए खोला गया है। इस ऐतिहासिक गार्डन में कई हिंदी फिल्मो के गाने शूट किये जा चुके है। इस गार्डन में UDA द्वारा म्यूजिकल फाउंटेन फ़िलहाल निर्मानाधीन है उम्मीद है यह भी जल्द ही यह भी आगुन्तको के लिए तैयार हो जाएगा।
इसी प्रकार फतहसागर झील की लहरों पर सवारी करने के लिए फतहसागर स्थित मोती मगरी के मुख्य द्वार के सामने से झील में नौकायन की सुविधा उपलब्ध है। इस छोर से बोटिंग के लिए जहाँ एक भारतीय व्यक्त नागरिक को 195 रूपये, भारतीय बच्चे के लिए 96 रूपये खर्च करने पड़ते है वहीँ विदेशी वयस्क नागरिको को 390 और बच्चे के लिए 196 रूपये खर्च करने पड़ेंगे।

पिछोला झील में बोटिंग
पिछोला झील के किनारे पर स्थित उदयपुर सिटी पैलेस, किनारो पर स्थित घाट और मंदिरो झील के मध्य बसे जगमंदिर पैलेस, लेक पैलेस को निहारने के लिए पिछोला झील में भी बोटिंग की सुविधा उपलब्ध है।

पिछोला झील में नौका विहार के लिए पिछोला के दूध तलाई छोर से बोटिंग के लिए एक भारतीय व्यस्क नागरिक को समान्य बोट नौका विहार करने के लिए 180 रूपये और एक विदेशी नागरिक को 360 रूपये चुकाने पड़ते है जबकि लक्ज़री बोट में सवारी करने के लिए एक भारतीय वयस्क नागरिक को 360 रूपये और एक विदेशी नागरिक को 725 रूपये खर्च करने पड़ते है।

वहीँ पिछोला झील से जगमंदिर पैलेस के विज़िट के लिए दोपहर 3:00 बजे तक 600 रूपये खर्च करने पड़ते है तो शाम के समय विशेषकर सनसेट के समय 800 रूपये तक खर्च करने पड़ते है। इसकी टिकट की बुकिंग सिटी पैलेस स्थित काउंटर से करवानी पड़ती है।
दूध तलाई झील में जल क्रीड़ा और पेडल बोटिंग की सुविधा

पीछोला झील से लगती दूध तलाई झील में हाल ही में पेडल बोटिंग और वाटरबाल में जल क्रीड़ा शरू की गई है। दूध तलाई झील में पेडल बोटिंग (छोटी) के लिए एक भारतीय नागरिक को 80 रूपये जबकि विदेशी नागरिक को 160 रूपये चुकाने होंगे। जबकि पेडल बोटिंग (बड़ी) के लिए एक भारतीय व्यस्क नागरिक के लिए 200 रूपये और विदेशी नागरिक को 400 रूपये खर्च करने होंगे। वहीँ वाटरबाल के लिए एक भारतीय को 100 रूपये और विदेशी को 400 रूपये खर्च करने पड़ेंगे।
सुखाड़िया सर्कल में भी बोटिंग सुविधा

शहर के बीचोबीच स्थित सुखाड़िया सर्किल के छोटे से तालाब में पेडल बोटिंग का मज़ा लेने के लिए जहाँ दो सीटों वाली पेडल बोट के लिए 100 रूपये और 4 सीटों वाली पेडल बोट के लिए 200 रूपये खर्च करने पड़ते है।
नोट: उपरोक्त वर्णित किराये की जानकारी बोटिंग स्थलों पर लगे किराया सूची बोर्ड से ली गई है। यात्री बोटिंग करने से पूर्व किराया सूची पर अंकित किराये के अमुसार ही यात्रा करे।
#Udaipur #UdaipurNews #CityOfLakes #FatehSagar #PicholaLake #UdaipurTourism #RajasthanTourism #DoodhTalai #SukhadiaCircle #UdaipurBoating #WeekendInUdaipur #VisitUdaipur #IncredibleIndia
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
