उदयपुर-चित्तौड़गढ़, बड़ी सादड़ी रेल 18 से 20 सितंबर तक रद्द


उदयपुर-चित्तौड़गढ़, बड़ी सादड़ी रेल 18 से 20 सितंबर तक रद्द 

भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित

 
Indian Railways

उदयपुर 18 सितंबर 2023 । पश्चिम रेलवे जोन के क्षेत्रो में भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। जिनके कारण उदयपुर बड़ी सादड़ी तथा उदयपुर चित्तौड़गढ़ रेलसेवाएं रद्द रहेगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार पश्चिम रेलवे में भारी बारिश से रेल यातायात के मार्ग परिवर्तन एवं गाड़ियों की Bunching के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाए रद्द रहेगी

  1. गाडी संख्या 09601, उदयपुर सिटी-चित्तौडगढ रेलसेवा दिनांक 18.09.23 एवं 19.09.23 को रद्द रहेगी। 
  2. गाडी संख्या 09602, चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 19.09.23 व 20.09.23 को रद्द रहेगी। 
  3. गाडी संख्या 09611, उदयपुर सिटी-बड़ी सादड़ी रेलसेवा दिनांक 18.09.23 एवं 19.09.23 को रद्द रहेगी। 
  4. गाडी संख्या 09612, बड़ी सादड़ी-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 19.09.23 एवं 20.09.23 को रद्द रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल पर निम्न रेलसेवाए प्रभावित रही :-

  1. गाड़ी संख्या 09622,  बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर रेल सेवा जो दिनांक 18.09.23 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित की गई ।
  2. गाड़ी संख्या 12955, मुम्बई सेट्रल-जयपुर रेल सेवा जो दिनांक 17.09.23 को मुम्बई सेट्रल से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित की गई ।
  3. गाडी संख्या 12479 जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 17.09.23 को जोधपुर से प्रस्थान की वह रेलसेवा वडोदरा तक संचालित की गई अर्थात् यह रेलसेवा वडोदरा-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रही । 
  4. गाडी संख्या 12480 बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 18.09.23 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर वडोदरा से प्रस्थान किया अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-वडोदरा के मध्य आंशिक रद्द रही । 
  5. गाडी संख्या 12990 अजमेर-दादर रेलसेवा जो दिनांक 17.09.23 को अजमेर से प्रस्थान किया वह रेलसेवा अहमदाबाद तक संचालित हुई अर्थात् यह रेलसेवा अहमदाबाद-दादर के मध्य आंशिक रद्द रही । 
  6. गाडी संख्या 12989 दादर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 18.09.23 को दादर के स्थान पर अहमदाबाद से प्रस्थान किया अर्थात् यह रेलसेवा दादर-अहमदाबाद के मध्य आंशिक रद्द रही । 
  7. गाडी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा जो दिनांक 17.09.23 को बीकानेर से प्रस्थान किया वह रेलसेवा वडोदरा तक संचालित हुई अर्थात् यह रेलसेवा वडोदरा-दादर के मध्य आंशिक रद्द रही। 
  8. गाडी संख्या 14708 दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 18.09.23 को दादर के स्थान पर वडोदरा से प्रस्थान किया अर्थात् यह रेलसेवा दादर-वडोदरा के मध्य आंशिक रद्द रही । 
  9. गाडी संख्या 22452 चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 17.09.23 को चंडीगढ से प्रस्थान किया वह रेलसेवा वडोदरा तक संचालित हुई अर्थात् यह रेलसेवा वडोदरा-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रही । 
  10. गाडी संख्या 22451 बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ रेलसेवा दिनांक 18.09.23 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर वडोदरा से प्रस्थान किया अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-वडोदरा के मध्य आंशिक रद्द रही ।
  11. गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़, असारवा होकर संचालित हुई  ।
  12. ड़ी संख्या 22830 शालीमार- भुज सुपरफास्ट परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, अजमेर, पालनपुर, अहमदाबाद होकर संचालित होगी ।
  13. गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर -सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़,चंदेरिया, अजमेर, पालनपुर, अहमदाबाद होकर संचालित हुई ।
  14. गाड़ी संख्या 20936 इंदौर -गांधीधाम सुपरफास्ट परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़गढ़, बेड़च, असारवा होकर संचालित हुई ।
  15. गाड़ी संख्या 12939 पुणे -जयपुर एक्सप्रेस पूर्व परिवर्तित मार्ग वडोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, अजमेर,  के स्थान पर अब नए  परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान, जलगांव, भुसावल, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, नागदा होकर संचालित  हुई ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal