उदयपुर 1 नवंबर 2021। रेलवे द्वारा पूजा/ दीपावली/ छठ पूजा त्योहारों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी-किशनगंज-उदयपुर सिटी (01 ट्रिप) त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया की गाडी संख्या 09623, उदयपुर सिटी-किशनगंज त्यौहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.11.21, रविवार को उदयपुर सिटी से 16.00 बजे रवाना होकर दिनांक 09.11.21 को 23.05 बजे जयपुर आगमन कर 23.15 बजे प्रस्थान कर दिनांक 09.11.21, मंगलवार को 12.30 बजे किशनगंज पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09624, किशनगंज-उदयपुर सिटी त्यौहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.11.21, गुरूवार को 05.20 बजे रवाना होकर दिनांक 12.11.21 को 16.10 बजे जयपुर आगमन कर 16.20 बजे प्रस्थान कर दिनांक 13.11.21, शनिवार को 01.25 बजे उदयपुर सिटी पहुचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, अयोध्या, मनकापुर जं., गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जं., हसनपुर जं., खगडिया जं., नवगछिया व कटिहार स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal