उदयपुर 29 अक्टूबर 2025। उदयपुर सिटी स्टेशन पर अमृत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा द्वारा यात्रियों और रेल कर्मचारियों से संवाद किया गया और उनसे रेलवे से संबंधित विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की। अमृत संवाद में उदयपुर स्टेशन पर जारी री डेवलपमेंट संबंधित कार्यों के बारे में विशेष चर्चा की गई ।
मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर सिटी स्टेशन की इमारत मेवाड़ क्षेत्र की परंपराओं को समाहित करते हुए आधुनिक वास्तुकला और विरासत के मिश्रण से सुसज्जित है। इसका अग्रभाग उदयपुर क्षेत्र की स्थानीय विरासत इमारतों से मेल खाएगा और उनका पूरक होगा तथा राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, लोकाचार और नैतिकता को प्रदर्शित करेगा। 304.08 करोड़ रुपये की लागत से उदयपुर सिटी स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य अगस्त 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य के निर्धारित किया गया है।
इस कार्य की मुख्य विशेषताएँ इस प्रकार हैं:-
- इस इमारत को लगभग 40,000 यात्रियों के लिए डिज़ाइन किया गया गया है जबकि वर्तमान में इसकी क्षमता लगभग 16,465 यात्रियों को प्रतिदिन है।
- 72 मीटर चौड़ा विशाल रूफ प्लाजा/कॉन्कोर्स, जिसमें सभी यात्री सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं, साथ ही दोनों ओर की इमारतों और सभी प्लेटफार्मों को जोड़ने वाली खुदरा दुकानों, कैफेटेरिया और मनोरंजन सुविधाओं के लिए स्थान भी हैं।
- भीड़भाड़ से बचने के लिए कम से कम 1000 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था।
- एक्ज़ीक्यूटिव लाउंज, पर्यटक सूचना केंद्र, फ़ूड कोर्ट भी बनाये जा रहे है।
- शहर के दोनों ओर से कनेक्टिविटी दी गई है।
- आगमन/प्रस्थान अलग- अलग, दोनों ओर से सुगम पहुँच।
- विकास क्षेत्र: 86,248 वर्ग मीटर (पूर्व और पश्चिम स्टेशन भवन, कार्यालय, सभागृह, बेसमेंट, पार्किंग क्षेत्र, प्लेटफ़ॉर्म और ट्रैक पर छत)।
- पश्चिम (सामने) की ओर एक जी+3 संरचना है जिसका निर्मित क्षेत्रफल 5,989 वर्ग मीटर है और एक मंजिला बेसमेंट पार्किंग सुविधा है।
- पूर्व (पीछे) की ओर एक जी+3 संरचना है जिसका निर्मित क्षेत्रफल 5,824 वर्ग मीटर है।
- छत के आगे 9710 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले नए प्लेटफ़ॉर्म शेल्टर।
- यात्रियों के लिए लिफ्ट (20) और एस्केलेटर (26) का प्रावधान।
- अजमेर छोर पर पूर्व की ओर की इमारत को 268 मीटर लंबे पैदल पुल से जोड़ने वाला स्काई वॉक।
- बेसमेंट पार्किंग सहित स्टेशन क्षेत्र के 10,935 वर्ग मीटर क्षेत्र में दोनों ओर पार्किंग की सुविधा।
- सौर संयंत्र: 2020 केडब्लूपी क्षमता ।
- वर्षा जल संचयन: 2 x 250 केएलडी क्षमता।
- पश्चिम दिशा स्टेशन भवन की तीसरी मंजिल पर 900 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला फ़ूड कोर्ट।
- कॉन्कोर्स पर 560.4 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले खुदरा कियोस्क।
- पश्चिम दिशा की इमारत की दूसरी मंजिल पर 178.8 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला एक्ज़ीक्यूटिव लाउंज।
- पूर्व दिशा की इमारत की तीसरी मंजिल पर यात्रियों के लिए पाँच विश्राम कक्ष।
- बेसमेंट पार्किंग सहित 10,360 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला पार्किंग क्षेत्र।