उदयपुर हरिद्वार रेलसेवा को रोज़ाना चलाने और जल्द ही और नई ट्रेनों की संभावना
उदयपुर 29 अक्टूबर 2025। अजमेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा बुधवार को उदयपुर दौरे पर रहे। उन्होंने उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और "अमृत संवाद" कार्यक्रम के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की।
DRM ने यह भी कहा कि उदयपुर से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन को रोजाना चलाने की योजना बनाई जा रही है। फिलहाल यात्रियों की संख्या कम है, लेकिन मांग बढ़ने पर ट्रेन को नियमित किया जाएगा। साथ ही, असारवा से अहमदाबाद तक रेल कनेक्टिविटी पूरी होने के बाद उदयपुर से मुंबई के लिए भी ट्रेन शुरू की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि हाल ही में उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए नई ट्रेन शुरू की गई है और जल्द ही और नई ट्रेनों की संभावना है।
ट्रैकमैन भगवानलाल ने DRM को बताया कि ड्यूटी के दौरान कुछ बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर पर्स छीन लिया था। इस संबंध में RPF को शिकायत दी गई थी, लेकिन आरोपियों को अब तक पकड़ा नहीं गया। इस पर DRM भूतड़ा ने नाराजगी जताई और आरपीएफ इंचार्ज को ट्रैक पर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मंडल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य जयेश चंपावत की मांग पर डीआरएम भूतड़ा ने बताया कि जैन समाज के प्रमुख तीर्थस्थल सम्मेद शिखर तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की संभावना तलाश की जा रही है। वर्तमान में सियालदेह तक चलने वाली ट्रेन के रूट का सर्वे कराया जाएगा ताकि उसे सम्मेद शिखर होकर चलाने पर विचार किया जा सके।
DRM ने जानकारी दी कि देबारी में गुड्स हैंडलिंग का काम शुरू करने की तैयारी चल रही है। राणा प्रताप स्टेशन पर गुड्स हैंडलिंग बंद कर इसे देबारी शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद राणा प्रताप स्टेशन पर नया पैसेंजर प्लेटफार्म बनाया जाएगा ताकि यहां से और यात्री ट्रेनों का संचालन हो सके।
उन्होंने बताया कि उदयपुर सिटी स्टेशन का री-डेवलपमेंट कार्य अगले साल अगस्त तक पूरा हो सकता है। नए स्टेशन पर उदयपुर की लोक कला, संस्कृति और विरासत की झलक दिखाई देगी।
उन्होंने उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और "अमृत संवाद" कार्यक्रम के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले ट्रैकमैनों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।
ट्रैकमैन भगवानलाल ने DRM को बताया कि ड्यूटी के दौरान कुछ बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर पर्स छीन लिया था। इस संबंध में RPF को शिकायत दी गई थी, लेकिन आरोपियों को अब तक पकड़ा नहीं गया। इस पर DRM भूतड़ा ने नाराजगी जताई और RPF इंचार्ज को ट्रैक पर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
