'द 16 मोस्ट रोमांटिक सिटीज ऑन अर्थ' में उदयपुर शामिल


'द 16 मोस्ट रोमांटिक सिटीज ऑन अर्थ' में उदयपुर शामिल

नेशनल जियोग्राफो एक्सपेडिशन और द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दुनिया में 75 खास पर्यटकों को घूमने के लिए आठ देशो में सुन्दर शहर की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया

 
Jag Mandir udaipur

इसका श्रेय हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री, टूर ऑपर्टर्स, गाइड्स की लगन एंव पर्यटन विकास और मार्केटिंग के लिए विभाग और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को दिया जाता है -  उपनिदेशक पर्यटन विभाग की शिखा सक्सेना

लेकसिटी के नाम से पहचानी जानी वाली सिटी उदयपुर, नेशनल जियोग्राफो एक्सपेडिशन और द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दुनिया में 75 खास पर्यटकों को घूमने के लिए आठ देशो में सुन्दर शहर की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया था। वहीं अब प्लेनेट डी की ट्रेवल लिस्ट में ‘द 16 मोस्ट रोमांटिक सिटीज ऑन अर्थ’ में देश का एकमात्र शहर उदयपुर शामिल हुआ है।

प्लेनेट डी की ट्रेवल लिस्ट में  ‘द 16 मोस्ट रोमांटिक सिटीज ऑन अर्थ’ में पहला स्थान फ़्रांस की राजधानी पेरिस को मिला है। दूसरा स्थान इटली के वेनिस को तथा तीसरा स्थान चीन के हांगज़ू शहर को मिला है वहीँ लेकसिटी उदयपुर ने लिस्ट में चौथा स्थान पाया है। 

इससे पहले 60 खूबसूरत देशों की सूची में उदयपुर का 12वां स्थान

आपको बता दे कि इस लिस्ट में उदयपुर को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही एमएसएन के सर्वे में दुनिया के 60 खूबसूरत देशों की सूची में उदयपुर ने अपना नाम शामिल कर रखा है। इसमें उदयपुर को 11वां स्थान मिला है। वहीं इंटरमाइल्स की सूची में दुनिया की 10 खूबसूरत शहरों की लिस्ट में भी उदयपुर ने अपना नाम दर्ज किया है।   

पर्यटन विभाग उपनिदेशक शिखा सक्सेना का कहना है कि उदयपुर शहर से सभी लोगों का खास लगाव है। फिल्म स्टार से लेकर स्पोर्ट्स स्टार तक उदयपुर घुमने के लिए आते है। इसका श्रेय यहां कि हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री, टूर ऑपर्टर्स, गाइड्स की लगन एंव पर्यटन विकास और मार्केटिंग के लिए विभाग और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को जाता है। झीलों की नगरी का प्राकृतिक और ऐतिहासिक सुंदरता बेहद देखने लायक है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal