इंदौर-उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा होगी एलएचबी रेक से संचालित


इंदौर-उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस रेलसेवा होगी एलएचबी रेक से संचालित

एलएचबी जर्मन तकनीक है, यह अधिकतर तेज गति वाली ट्रेनों में इस्तेमाल किया जाता है

 
lhb rack

उदयपुर 16 फरवरी 2023 । रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु इंदौर-उदयपुर-इंदौर रेलसेवा एलएचबी रेक से संचालित होगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता अशोक चौहान के अनुसार गाड़ी संख्या 19329 इंदौर-उदयपुर रेलसेवा इंदौर से दिनांक से 15.02.23 से एवं गाड़ी संख्यां 19330 उदयपुर-इंदौर रेलसेवा उदयपुर से दिनांक 16.02.23 से एलएचबी कोच से संचालित होगी। 

इस रेलसेवा में एलएचबी रैक के 01 फर्स्ट एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार श्रेणी व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

क्या है एलएचबी

एलएचबी जर्मन तकनीक है। यह अधिकतर तेज गति वाली ट्रेनों में इस्तेमाल किया जाता है। जिससे ट्रेन और भी स्पीड से पटरी पर दौड़ सकेगी। इसके साथ ही ज्यादा स्पेस होने से यात्री आराम से सीट पर बैठ व लेट सकते हैं। दुर्घटना होने की संभावना कम रहती है। क्योंकि ये कोच पटरी से आसानी से नहीं उतरते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal