geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर–जयपुर शाम की फ्लाइट सेवा फिर शुरू

अब सुबह और शाम दोनों समय एयर कनेक्टिविटी से यात्रियों, कारोबारियों और पर्यटकों को मिलेगी बड़ी सुविधा

 | 

उदयपुर 24 सितंबर 2025।  उदयपुर जयपुर के बीच पांच महीने बाद एक बार फिर शाम की फ्लाइट कल मंगलवार 23 सितंबर 2025 से शुरू कर दी गई है।   यात्री भार कम  मिलने से यह सेवा अप्रैल 2025 से बंद कर दी गई थी। 

इंडिगो की यह फ्लाइट प्रतिदिन जयपुर से शाम 5:30 (17:30) उड़ान भरकर शाम 6:30 (18:30) बजे उदयपुर पहुंचेगी जबकि उदयपुर से शाम 6:55 (18:55) बजे उड़ान भरकर रात 8:00 (20:00) बजे जयपुर पहुंचेगी 

फ़िलहाल उदयपुर जयपुर के बीच सुबह की फ्लाइट पहले से ही चल रही है।  यह फ्लाइट जयपुर से सुबह 6:55 बजे रवाना होकर 7:55 बजे उदयपुर पहुँचती है और उदयपुर सुबह 8:30 बजे रवाना होकर सुबह 9:25 बजे जयपुर पहुँचती। है  

उल्लेखनीय है उदयपुर जयपुर के बीच सुबह शाम दोनों समय एयर कनेक्टिविटी होने से उन यात्रियों, कारोबारियों, प्रोफेशनल्स और नेताओ को सुविधा मिलेगी जो सुबह उदयपुर से जयपुर जाकर दिन भर काम निबटा कर शाम को वापस उदयपुर लौट सकेंगे। इससे दोनों शहरों के देसी विदेशी पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा।