उदयपुर खजुराहो 29 सितंबर को आगरा तक ही चलेगी


उदयपुर खजुराहो 29 सितंबर को आगरा तक ही चलेगी 

यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

 
Electrification Work on Udaipur Ahmedabad Rail Track 75 percent complete says union minister ashwani vaishnav

उदयपुर 23 सितंबर 2024। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलखण्ड के मध्य स्थित धौलपुर-मनिया स्टेशनों के मध्य धौलपुर स्टेशन पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य के कारण यार्ड रिमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 19666, उदयपुर-खजुराहो रेलसेवा जो दिनांक 29 सितंबर 2024 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगरा कैंट स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा आगरा कैंट-खजुराहो स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal