geetanjali-udaipurtimes

RSRTC: उदयपुर को मिल सकती है दो नई वॉल्वो बस

राजस्थान रोडवेज को मिली 12 नई वॉल्वो बस

 | 

उदयपुर 29 जुलाई 2025। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) को 12 नई वॉल्वो बस मिली है।  इनमे से दो बसें उदयपुर को मिलने की आस है। जिन्हे उदयपुर-जयपुर और उदयपुर-जोधपुर मार्ग पर संचालित करने की संभावना है।  

बेंगलुरु स्थित प्लांट में निर्मित 12 नई वॉल्वो बसें जयपुर मुख्यालय में स्थित लग्ज़री बसों की वर्कशॉप में पहुँच गई है। अब रुट परमिट मिलने और समय सारिणी तय होने के बाद इन बसों का का लंबे रुट पर संचालन शुरू होगा।

उल्लेखनीय है की गत वर्ष स्कैनिया कम्पनी की 25 में से 9 लग्ज़री बसों को अक्टूबर माह तक 15 लाख किलोमीटर संचालन होने के बाद बंद कर दिया गया था।  इनके स्थान पर सामान्य 2x2 सीटर एसी बसों का संचालन शुरू किया गया। 

वर्तमान में उदयपुर डिपो से डेली रात 10 बजे जयपुर डिपो की रोडवेज की वॉल्वो बस अहमदाबाद से वाया उदयपुर होकर जयपुर तक पहुँचती है।  यह बस काफी पुरानी हो गई है अतः इसके स्थान पर नई वॉल्वो बस मिल सकती है।  इसी प्रकार उदयपुर से जोध्पुर के लिए भी एक नई वॉल्वो बस मिल सकती है।