geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर मैसूरु हमसफ़र 15 और 22 दिसंबर को उदयपुर से 3 घंटे देरी से चलेगी

दक्षिण पश्चिम रेलवे के तुमाकुरू-मल्लसंद्रा रेलखण्ड के मध्य तकनीकी कार्य
 | 

उदयपुर 8 दिसंबर 2025। दक्षिण पश्चिम रेलवे के तुमाकुरू-मल्लसंद्रा रेलखण्ड के मध्य तकनीकी कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रीशड्यूल रहेगी:- 

गाडी संख्या 19667, उदयपुर सिटी-मैसूरू रेलसेवा जो दिनांक 15.12.25 व 22.12.25 को उदयपुर सिटी से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी। 

गाडी संख्या 22497, श्रीगंगानगर- तिरूच्चिराप्पल्लि रेलसेवा जो दिनांक 15.12.25 व 22.12.25 को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे की देरी से प्रस्थान कर मार्ग में 01 घंटे रेगुलेट भी रहेगी।

#UdaipurNews #UdaipurLive #UdaipurUpdates #RajasthanNews #RailwayUpdate #IndianRailways #NorthWesternRailway #UdaipurMysuru #TrainDelay #RailwayAlert