उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी 26 अप्रैल से निर्धारित समयसारणी अनुसार संचालित


उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी 26 अप्रैल से निर्धारित समयसारणी अनुसार संचालित

अनुरक्षण कार्य के कारण प्रभावित रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी

 
Udaipur Train Update

उदयपुर 16 अप्रैल 2025 । उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल पर अनाजमंडी रेवाडी-रेवाडी रेलखण्ड के मध्य समपार फाटक सख्ंया 61 पर अनुरक्षण कार्य हेतु ब्लॉक लिया गया था, ब्लॉक लेने के कारण प्रभावित रेलसेवाओं को रीस्टोर किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी

रीस्टोर रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 19601, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी रेलसेवा जो दिनांक 26 अप्रैल 2025, 3 मई 2025, 10 मई 2025 व 17 मई 2025 को (04 ट्रिप) उदयपुर सिटी से निर्धारित मार्ग व निर्धारित समयसारणी अनुसार संचालित होगी।  
  2. गाडी संख्या 20963, साबरमती-वाराणसी रेलसेवा जो दिनांक 24 अप्रैल 2025, 1 मई 2025, व 8 मई 2025 को (03 ट्रिप) साबरमती से निर्धारित मार्ग व निर्धारित समयसारणी अनुसार संचालित होगी।  
  3. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 24 मई 2025 को (01 ट्रिप) जम्मूतवी से निर्धारित मार्ग व निर्धारित समयसारणी अनुसार संचालित होगी।

रीस्टोर आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेेशन से)

  1. गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 25 मई 2025 को जयपुर से अपने निर्धारित स्टेशन तक संचालित होगी। 
  2. गाडी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25 मई 2025 को रेवाडी से अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होगी। 

रीस्टोर मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 14312/14322, भुज-बरेली रेलसेवा जो दिनांक 19 अप्रैल 2025 से 10 मई 2025 तक, 16 मई 2025 से 20 मई 2025 तक व 24 मई 2025 को (28 ट्रिप) अपने निर्धारित मार्ग अनुसार संचालित होगी।

अनन्या एक्सप्रेस 21 अप्रैल 2025 को कनकपुरा स्टेशन पर 20 मिनट रेगूलेट रहेगी। 

जयपुर मंडल के जयपुर-कनकपुरा रेलखण्ड के मध्य ब्रिज सख्ंया 223 पर तकनीकी कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 12316, उदयपुर सिटी-कोलकाता रेलसेवा जो दिनांक 21 अप्रैल 2025 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कनकपुरा स्टेशन पर 20 मिनट रेगूलेट रहेगी।
  2. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो 19 अप्रैल 2025 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जयपुर स्टेशन पर 20 मिनट रेगूलेट रहेगी। 
  3. गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 19 अप्रैल 2025 को भोपाल से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दुर्गापुरा स्टेशन पर 01 घंटे रेगूलेट रहेगी। 
  4. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 19 अप्रैल 2025 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा स्टेशन पर 50 मिनट रेगूलेट रहेगी। 
  5. गाडी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 20 अप्रैल 2025 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कनकपुरा स्टेशन पर 15 मिनट रेगूलेट रहेगी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags