उदयपुर 27 फ़रवरी 2025। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल पर अनाजमंडी रेवाडी-रेवाडी रेलखण्ड के मध्य समपार फाटक सख्ंया 61 पर अनुरक्षण कार्य हेतु ब्लॉक लिया ज रहा है। इस ब्लॉक हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 25 मई 2025 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अलवर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अलवर-रेवाडी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25 मई 2025 को रेवाडी के स्थान पर अलवर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-अलवर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 14312/14322, भुज-बरेली रेलसेवा जो दिनांक 13 मार्च 2025 से 14 मार्च 25 तक, 16 मार्च 2025 से 18 मार्च 2025 तक, 23 मार्च 2025 से 4 अप्रैल 2025 तक, 6अप्रैल 2025 से 10 मई 2025 तक, 16 मई 2025 से 20 मई 2025 तक व 24 मई 2025 को (59 ट्रिप) भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 19601, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी रेलसेवा जो दिनांक 15 मार्च 2025, 29 मार्च 2025, 5 अप्रैल 2025, 12 अप्रैल 2025, 19 अप्रैल 2025, 26 अप्रैल 2025, 3 मई 2025, 10 मई 2025, व 17 मई 2025 को (9 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अलवर-करनावास स्टेशनों के मध्य 1 घंटे 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।
- गाडी संख्या 20963, साबरमती-वाराणसी रेलसेवा जो दिनांक 13 मार्च 2025, 27 मार्च 2025, 03.04.25, 10 अप्रैल 2025, 17अप्रैल 2025, 24.अप्रैल 2025, 1 मई 2025 व 8 मई 2025 को (08 ट्रिप) साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अलवर-करनावास स्टेशनों के मध्य 1 घंटे 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।
- गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 24 मई 2025 को (01 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाडी स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।