उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी साप्ताहिक अब सामान्य रेलसेवा में परिवर्तित


उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी साप्ताहिक अब सामान्य रेलसेवा में परिवर्तित

रेलसेवाओं को स्पेशल से सामान्य रेलसेवा के रूप में चलाने की प्रक्रिया प्रारम्भ

 
indian railway

 रेल यात्रियों के लिए होलीडे स्पेशल रेलसेवाओं के किराये में राहत देते हुए सामान्य मेल/एक्सप्रेस किराया लिया जा रहा है

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल सेवाओं को कोरोना प्रभावित होने से पूर्व के स्तरों पर लाने के लिए रेलसेवाओं को चरणबद्ध रूप से सामान्य संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 32 जोड़ी होलीडे स्पेशल रेल सेवाओं का किराया सामान्य मेल/एक्सप्रेस किराये में परिवर्तित कर दिया गया है, जिसमे अजमेर मंडल से सम्बंधित 16 ट्रेन है । साथ ही रेलसेवाओं के नम्बरों को भी सामान्य करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। चूंकि यह प्रक्रिया समस्त भारतीय रेलवे पर की जानी है, अतः नम्बरों के परिवर्तन का कार्य अगले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जायेगा। रेल यात्रियों के लिए होलीडे स्पेशल रेलसेवाओं के किराये में राहत देते हुए सामान्य मेल/एक्सप्रेस किराया लिया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर संचालित निम्न होलीडे स्पेशल रेलसेवाओं के किराये को कोविड से पूर्व के किराये में परिवर्तित किया गया हैः-

1. गाडी संख्या 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर सुपरफास्ट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 
2. गाडी संख्या 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 
3. गाडी संख्या 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक 
4. गाडी संख्या 09611/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 
5. गाडी संख्या 09613/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 
6. गाडी संख्या 02988/02987, अजमेर-सियालदाह -अजमेर प्रतिदिन स्पेशल 
7. गाडी संख्या 06067/06068, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्न्ई एग्मोर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल 
8. गाडी संख्या 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल 
9. गाडी संख्या 06507/06508, जोधपुर-बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल 
10. गाडी संख्या 06209/06210, अजमेर-मैसूर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल 
11. गाडी संख्या 02396/02395, अजमेर-राजेन्द्रनगर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल 
12. गाडी संख्या 02719/02720, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल 
13. गाडी संख्या 06206/06205, अजमेर-बैंगलूरू-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल 
14. गाडी संख्या 06533/06534, जोधपुर-बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल 
15. गाडी सं. 02929/02930, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
16. गाडी संख्या 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल 

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal