geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर से पुणे के लिए सीधी हवाई सेवा अक्टूबर अंत से शुरू

विंटर शेड्यूल में नया एयर कनेक्शन

 | 

उदयपुर 3 अक्टूबर 2025। डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से 26 अक्टूबर से लागू होने वाले आगामी विंटर शेड्यूल में उदयपुर से पुणे के लिए नई सीधी हवाई सेवा शुरू हो रही है।

इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट पुणे से प्रतिदिन शाम 5:20 (17:20) बजे उदयपुर पहुंचेगी ,जबकि उदयपुर से पुणे प्रतिदिन शाम 6:00 (18:00) बजे पुणे के लिए उड़ान भरेगी। 

विंटर शेड्यूल 2025 में कुल 7 शहरों के लिए 28 उड़ानें संचालित की जाएंगी

आगामी विंटर शेड्यूल में 7 शहरों दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद इंदौर और पुणे के लिए 28 उड़ाने संचालित होगी।  जिनमे से मुंबई के लिए सबसे अधिक 11 उड़ाने होगी। उसके बाद दिल्ली के लिए 9, जयपुर के 3, बेंगलुरु के लिए 2, हैदराबाद, पुणे और इंदौर के लिए 1-1 फ्लाइट शामिल होगी। 

उदयपुर का पुणे के साथ एयर कनेक्टिविटी से उदयपुर के छात्र, प्रोफेशनल्स, व्यापारी वर्ग और पर्यटकों को फायदा मिलेगा।  पुणे जैसे IT हब में बड़ी संख्या में मेवाड़ के छात्र और प्रोफेशनल्स रहते है।  उन्हें अब पुणे से उदयपुर वाया मुंबई होकर नहीं आना जाना पड़ेगा।