उदयपुर 14 जून 2021। उत्तर पश्चिम रेल्वे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया की रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर मंडल से सम्बंधित 06 स्पेशल रेलसेवाओं का पुनः संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है व 08 स्पेशल रेललेसवाओं के फेरों मेें बढोतरी की जा रही है।
पुनः संचालन-
गाडी संख्या 02994, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
गाडी संख्या 02993, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
गाडी संख्या 09774, जयपुर-इंदौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
गाडी संख्या 09773, इंदौर-जयपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
गाडी संख्या 09711, जयपुर-भोपाल प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
गाडी संख्या 09712, भोपाल-जयपुर प्रतिदिन स्पेषल दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
स्पेशल रेलसेवाओं के फेरों में वृद्धि
गाडी संख्या 02065, अजमेर-दिल्ली सराय दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में 05 दिन संचालित होगी।
गाडी संख्या 02066, दिल्ली सराय-अजमेर दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में 05 दिन संचालित होगी।
गाडी संख्या 02964, उदयपुर-निजामुद्दीन दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
गाडी संख्या 02963, निजामुद्दीन-उदयपुर दिनांक 20.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
गाडी संख्या 02991, उदयपुर-जयपुर दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
गाडी संख्या 02992, जयपुर- उदयपुर दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
गाडी संख्या 02923, अजमेर-आगराफोर्ट दिनांक 20.06.21 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
गाडी संख्या 02924, आगराफोर्ट-अजमेर दिनांक 19.06.21 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।