उदयपुर से बांद्रा वाया अहमदाबाद, कटिहार और वैष्णो देवी कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन


उदयपुर से बांद्रा वाया अहमदाबाद, कटिहार और वैष्णो देवी कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन

होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रलेसवाओं (2 ट्रिप)  का संचालन

 
Indian Railways

रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर,  उदयपुर-कटिहार-उदयपुर,  मुम्बई सेट्रल-दिल्ली सराय-मुम्बई सेट्रल, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड, वलसाड-हिसार-वलसाड एवं दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। 

1.    09603/09604, उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर स्पेशल (02 ट्रिप)

गाडी संख्या 09603, उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19 मार्च 2024 व 26 मार्च 2024 को (02 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 03.10 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुॅचेगी। 

इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा - उदयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21 मार्च 2024 व 28 मार्च 2024 को (02 ट्रिप) श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गुरूवार को 07.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 01.20 बजे आगमन व 01.30 बजे प्रस्थान कर 09.45 बजे उदयपुर पहुॅचेगी। 

यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, चरखी दादरी,  भिवानी, हांसी, हिसार, लुधियाना, जालन्धर कैंट व जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 07 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डब्बे होंगे।

2.    09619/09620, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल (02 ट्रिप)

गाडी संख्या 09619, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20 मार्च 2024 व 27 मार्च 2024 को (02 ट्रिप) उदयपुर से बुधवार को 23.00 बजे रवाना होकर गुरूवार को 14.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। 

इसी प्रकार गाडी संख्या 09620, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21 मार्च 2024 व 28 मार्च 2024 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को 18.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 08.40 बजे उदयपुर पहुॅचेगी। 

यह रेलसेवा मार्ग में जावर, जय समन्द रोड, सेमारी, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, अहमदाबाद, नडियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, दहानू रोड व वसई रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।  इस रेलसेवा में 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डब्बे होंगे। 

3.    09623/09624, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर स्पेशल (02 ट्रिप)

गाडी संख्या 09623, उदयपुर-कटिहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19 मार्च 2024 व 26 मार्च 2024 को (02 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 02.45 बजे कटिहार  पहुॅचेगी। 

इसी प्रकार गाडी संख्या 09624, कटिहार-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21 मार्च 2024 व 28 मार्च 2024 को (02 ट्रिप) कटिहार से गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन व 19.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 04.15 बजे उदयपुर पहुॅचेगी। 

यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराकैंट, शमशाबाद, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगु सराय, खगरिया व नवगछिया स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डब्बे होंगे।

4.    09003/09004, मुम्बई सेट्रल-दिल्ली सराय-मुम्बई सेट्रल स्पेशल (02 ट्रिप)

गाडी संख्या 09003, मुम्बई सेट्रल-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22 मार्च 2024 व 29 मार्च 2024 को (02 ट्रिप) मुम्बई सेट्रल से शुक्रवार को 16.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 14.25 बजे दिल्ली सराय पहुॅचेगी। 

इसी प्रकार गाडी संख्या 09004, दिल्ली सराय-मुम्बई सेट्रल स्पेशल  रेलसेवा दिनांक 23 मार्च 2024 व 30 मार्च 2024 को (02 ट्रिप) दिल्ली सराय से शनिवार को 17.25 बजे रवाना होकर रविवार को 15.25 बजे मुम्बई सेट्रल पहुॅचेगी। 

यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, मारवाड, अजमेर, फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी, गुडगॉव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डब्बे होंगे।

5.    09029/09030, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) -वलसाड स्पेशल (02 ट्रिप)

गाडी संख्या 09029, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21 मार्च 2024 व 28 मार्च 2024 को (02 ट्रिप) वलसाड से गुरूवार को 02.45 बजे रवाना होकर 19.30 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। 

इसी प्रकार गाडी संख्या 09030, खातीपुरा (जयपुर) -वलसाड स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21 मार्च 2024 व 28 मार्च 2024 को (02 ट्रिप) खातीपुरा से गुरूवार को 20.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.00 बजे वलसाड पहुॅचेगी। 

यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 20 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डब्बे होंगे।

6.    09091/09092, वलसाड-हिसार-वलसाड स्पेशल (01 ट्रिप)

गाडी संख्या 09091, वलसाड-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23 मार्च 2024, शनिवार को वलसाड से 00.20 बजे रवाना होकर 23.40 बजे हिसार पहुॅचेगी। 

इसी प्रकार गाडी संख्या 09092, हिसार-वलसाड स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24 मार्च 2024 रविवार को हिसार से 07.00 बजे रवाना होकर सोमवार को 07.00 बजे वलसाड पहुॅचेगी। 

यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, नीमका थाना, नारनौल, रेवाडी व भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 20 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

7.    05537/05538, दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल (03 ट्रिप)

गाडी संख्या 05537, दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16 मार्च 2024, 23 मार्च 2024 व 30 मार्च 2024 (03 ट्रिप) को दरभंगा से शनिवार को 13.15 बजे रवाना होकर रविवार को 22.30 बजे दौराई पहुॅचेगी। 

इसी प्रकार गाडी संख्या 05538, दौराई (अजमेर) -दरभंगा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17 मार्च 2024, 24 मार्च 2024 व 31 मार्च 2024 (03 ट्रिप) को दौराई से रविवार को 23.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को 06.50 बजे दरभंगा पहुॅचेगी। 

यह रेलसेवा मार्ग में सीतामढी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहाँपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।  इस रेलसेवा में 18 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal